Site icon NamanBharat

14 मई अक्षय तृतीया पर बन रहा बेहद शुभ योग, इन उपायों से मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, धन में होगी वृद्धि

हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। यह त्यौहार धन वृद्धि और सुख-समृद्धि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाएगा। यह तिथि बहुत ही पुण्यदायिनी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर खरीदारी के साथ-साथ इस दिन दान कर्म किया जाए तो इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि पूरे वर्ष में यह सबसे शुभ मुहूर्त है और इस दिन बिना पंचांग देखे या फिर कोई भी शुभ मुहूर्त निकलवाए बिना कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है।

आपको बता दें कि अगर अक्षय तृतीया पर कई शुभ संयोग हो तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस बार की अक्षय तृतीया बहुत ही खास होने वाली है। जी हां, क्योंकि इस दिन बेहद शुभ योग बन रहा है, जिसकी वजह से अगर आप अक्षय तृतीया पर धन वृद्धि के लिए कुछ उपाय करते हैं तो इससे अक्षय फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं आखिर अक्षय तृतीया पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं और इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

इस शुभ योग में मनाई जाएगी अक्षय तृतीया

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और मानस योग का निर्माण हो रहा है। यह दोनों ही बेहद शुभ योग माने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर इस योग में धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाए या फिर दान-पुण्य किए जाए तो इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है। सर्वार्थ सिद्धि योग होने की वजह से इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन और नया व्यापार आरंभ करने के कार्य बिना कोई शुभ मुहूर्त निकलवाए कर सकते हैं और सबसे बड़ी खास बात यह है कि शुक्रवार को यह पर्व पड़ रहा है और यह पर्व माता लक्ष्मी जी को ही समर्पित है।

अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

कौड़ियों का उपाय

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आप कौड़ियों का बेहद सरल उपाय कर सकते हैं। आप इस दिन 11 कौड़ियां लेकर उसे लाल कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान पर रख दीजिए और अगले दिन सुबह स्नान करने के पश्चात पूजा करके यह कौड़ियां अपने धन रखने के स्थान पर रख दें। अगर आप इस उपाय को करते हैं तो इससे घर के अंदर पैसा रुकता है और माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं। इस उपाय को करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है। मान-सम्मान के साथ-साथ जीवन में यश, कीर्ति प्राप्त होता है।

विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए

अगर कोई माता-पिता अपनी संतान के विवाह को लेकर परेशान हैं तो यह उपाय उनके लिए है। अक्षय तृतीया के दिन अगर आसपास विवाह हो रहा हो तो वहां जाकर कन्या को दान स्वरूप कुछ अवश्य दीजिए। ऐसा करने से आपके बच्चों के विवाह में हो रही देरी खत्म हो जाएगी। इस उपाय को करने से आपके कष्ट दूर होंगे और माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होंगी।

नारियल का उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं हो तो आप अक्षय तृतीया पर नारियल का साधारण सा उपाय कर सकते हैं। आपको बता दें कि धन की देवी माता लक्ष्मी जी को नारियल सबसे प्रिय होता है। अगर अक्षय तृतीया के दिन नारियल का उपाय करते हैं तो इससे घर में धन का आगमन होता है। आप अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी जी के समक्ष एकाक्षी नारियल लाकर स्थापित कर दीजिए। इससे माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी और आपको मनचाहे परिणाम की प्राप्ति होगी।

Exit mobile version