कलयुग का श्रवण कुमार! पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कावड़ यात्रा पर आया बेटा, देखें Video

सावन का पवित्र और पावन महीना भगवान शिव को समर्पित है। सावन महीना भोलेनाथ को अति प्रिय है। सावन में शिव भक्त शिवजी की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन महीने में सच्ची श्रद्धा से भगवान शिवजी की पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने से भक्तों के सारे संकट भगवान दूर करते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हर वर्ष सावन में कावड़ यात्रा के दौरान भारी भारी कावड़ और अन्य बोझ के साथ शिव भक्तों को नंगे पाव मीलों यात्रा करते हुए देखा जाता है। हर साल होने वाली कावड़ यात्रा इस साल 14 जुलाई को शुरू हुई, जो 26 जुलाई 2022 को समाप्त होगी। यह यात्रा सावन के महीने में भगवान शिव जी के भक्त पूरी करते हैं। इस यात्रा में भाग लेने वाले देशभर से आए भगवान शिव जी के लाखों भक्त कांवरिया कहलाते हैं।

आपको बता दें कि भगवान शिव जी के यह सभी भक्त गंगा नदी के पवित्र जल को लाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री और बिहार के सुल्तानगंज के हिंदू तीर्थ स्थानों की यात्रा करते हैं। कावड़िया यहां से यह पवित्र जल को इकट्ठा करते हैं और इसे सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गृह नगर ले जाते हैं। यहां के पवित्र जल को वह अपने स्थानीय शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं।

कावड़ यात्रा के दौरान भक्त नंगे पांव सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो क्लिप और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। वहीं अब कुछ ऐसा ही एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें एक बेटा भीषण गर्मी में अपने माता-पिता को कंधे पर उठाए कावड़ यात्रा पर निकल पड़ा है।

माता-पिता को कंधे पर उठाकर कावड़ यात्रा पर निकला बेटा

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कलयुग में भी आज बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं, जो अपने बूढ़े माता-पिता को बेसहारा छोड़ देते हैं। जिन माता-पिता ने हमें जन्म दिया, पालन-पोषण किया, अच्छी शिक्षा दिलाकर जन्नत जीवन दिलाया, अच्छे संस्कार दिए, यह सब भूलकर कुछ लोग अपने माता-पिता का बुढ़ापे में बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते।

लेकिन इसी बीच एक बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कावड़ यात्रा पर आया है। यह वीडियो क्लिप ट्वीटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा अपने बुजुर्ग माता-पिता को पालकी में बैठा कर उन्हें कावड़ यात्रा पर लाया है। आईपीएस ऑफिसर अशोक कुमार ने ऑनलाइन वीडियो शेयर किया है।

IPS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए यह लिखा कि “जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला.. लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है.. मेरा नमन!”

इस वीडियो को हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं।