IB 71 की स्क्रीनिंग पर विद्युत जामवाल ने अनुपम खेर की मां के पांव छूकर लिया आशीर्वाद, एक्टर की हो रही खूब तारीफ

विद्युत जामवाल अपनी बेहतरीन फिजीक और खतरनाक स्टंट की वजह से फैंस के बीच मशहूर हैं। विद्युत जामवाल ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में रिलीज हुई तमिल फिल्म “शक्ति” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वहीं विद्युत जामवाल ने फिल्म “फोर्स” से बॉलीवुड में एंट्री की थी। विद्युत जामवाल ने अपनी पहली ही हिंदी फिल्म से लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए। विद्युत जामवाल ने हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

विद्युत जामवाल अपने शानदार लुक और दमदार पर्सनैलिटी के लिए भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। विद्युत जामवाल एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बहुत ही नेक इंसान भी हैं। विद्युत जामवाल ने कई मौकों पर ऐसा काम किया जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म “IB 71” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को बहुत ही अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर जनता अभिनेता की तारीफ करते हुए नहीं थक रही है।

विद्युत जामवाल ने छुए अनुपम खेर की माँ के पाँव

आपको बता दें कि विद्युत जामवाल की “IB 71” फिल्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बीती रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। यहां विद्युत जामवाल और अनुपम खेर की इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई सितारों ने दस्तक दी थी। अनुपम खेर के करीबी दोस्त और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी ऑल ब्लैक लुक में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे हुए थे। इसके साथ ही अनुपम खेर की मां भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आईं।

इतना ही नहीं बल्कि इस खास मौके पर विद्युत जामवाल की मंगेतर नंदिता मेहतानी भी आई थीं। वहीं फिल्ममेकर विक्रम भट्ट भी यहां पर पहुंचे हुए थे। वहीं विद्युत जामवाल का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के दिलों में एक्टर के लिए इज्जत और अधिक बढ़ गई है।

विद्युत जामवाल एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने अंदाज के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं। उनका सादगी भरा व्यवहार हर किसी का दिल जीत लेता है। सोशल मीडिया पर विद्युत जामवाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फिल्म “IB 71” की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का है। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में मुंबई में रखी गई थी, जहां पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ ही अनुपम खेर और उनकी मां दुलारी खेर भी पहुंची हुई थीं।

जब विद्युत जामवाल इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी खेर से मिले तो सबसे पहले उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद दुलारी खेर ने उन्हें उठाकर अपने गले लगा लिया। विद्युत जामवाल का बड़ों के प्रति आदर और सम्मान देखकर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

विद्युत जामवाल का वीडियो हो रहा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


विद्युत जामवाल के इस वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि “इसलिए विद्युत जामवाल का कोई हेटर नहीं है।” एक अन्य यूजर लिखा “कोई डाउट नहीं है विद्युत बेहद ही टैलेंटेड और हैंडसम एक्टर है।” एक और यूजर ने लिखा “ये बंदा बहुत ही सुंदर है।”

विद्युत जामवाल ने बतौर प्रोड्यूसर की है पहली फिल्म

आपको बता दें कि विद्युत जामवाल की फिल्म “IB 71” 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म विद्युत जामवाल के लिए बेहद खास है। क्योंकि यह उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। विद्युत जामवाल IB 71 में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूस भी हैं। इस फिल्म की कहानी 70 के दशक में स्थापित की गई है। वहीं कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया है। वहीं अगर हम फिल्म के स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ अनुपम खेर भी मुख्य किरदार में हैं।