सिर्फ ₹26 में हवाई यात्रा करने का मौका, ये कंपनी लेकर आई है शानदार ऑफर, इस तारीख तक जल्दी बना लें प्लान

हवाई जहाज में बैठने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। सभी की यही इच्छा रहती है कि उनको अपने जीवन में कभी ना कभी हवाई जहाज में बैठने का मौका मिले। हवाई जहाज से यात्रा करना अच्छा तो होता ही है, इसके साथ आरामदायक भी होता है। लोग ज्यादातर हवाई जहाज का इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए करते हैं। क्योंकि इससे उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने में जल्दी मदद मिलती है।

लेकिन हवाई जहाज में सफर करना काफी महंगा पड़ता है, जिसकी वजह से हर कोई इस में यात्रा कर पाने में सक्षम नहीं होता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं दिन पर दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं अगर इस दौर में आपको सिर्फ 26 रूपये में हवाई सफर करने का मौका मिल जाए तो शायद आपको इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन यह सच है।

आप वाकई महज 26 रुपए में हवाई यात्रा का टिकट बुक करा सकते हैं। जी हां, आपको इस ऑफर को सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन यह सच है आपको सिर्फ ₹26 देकर हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है। यह शानदार ऑफर लेकर आई है वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट। इसके तहत आप बेहद कम कीमत में हवाई यात्रा कर सकते हैं।

डबल 7 फेस्टिवल के मौके पर लेकर आई है ये ऑफर

आपको बता दें कि हवाई जहाजों में उपयोग होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। Airlines भी हवाई टिकट Air Ticket के दाम बढ़ा रही हैं। वहीं वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट (Vietjet) आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। वियतजेट यह ऑफर चीनी वैलेंटाइंस डे के रूप में मनाए जाने वाले डबल 7 फेस्टिवल पर लेकर है।

26 रुपये में मिल रहा टिकट

वियतनाम की एविएशन कंपनी वियतजेट गोल्डन वीक मना रहा है। इस मौके पर वियतजेट ने 7,77,777 उड़ानों के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकट पर छूट दी है। जी हां, वियतजेट 7/7 दिन के सम्मान में 26 रुपए में टिकट बुकिंग करने का मौका दे रही है। आप इस ऑफर में सिर्फ ₹26 में हवाई यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत आप डोमेस्टिक फ्लाइट के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 13 जुलाई 2022 तक बुकिंग करा सकते हैं। इस दौरान बुक कराई गई टिकट पर आप 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक यात्रा कर सकते हैं।

वियतजेट एयरलाइन के मुताबिक, इन टिकट्स की कीमत 7,700 वियतनामी डोंग (VND) से शुरू हैं। अगर भारतीय मुद्रा में वियतनामी डोंग की तुलना करें तो 7,700 डोंग की कीमत करीब 26.14 रुपये होती है।

इन रूट्स पर मिलती हैं फ्लाइट्स

वर्तमान में वियतजेट नई दिल्ली / मुंबई से हनोई और नई दिल्ली / मुंबई से हो ची मिन्ह सिटी समेत वियतनाम और भारत के बीच चार प्‍लेन संचालित करती है। इस रूट पर हर सप्ताह तीन से चार फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी है।

ऐसे ख़रीदे टिकट

ग्राहक इन टिकटों को वियतजेट एयरलाइन की वेबसाइट www.vietjetair.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयर के मोबाइल एप या फेसबुक बुकिंग सेक्शन www.facebook.com/vietjetvietnam पर जाकर भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।