Site icon NamanBharat

साउथ स्टार थलापति विजय ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट, जानिए क्या है वजह?

बॉलीवुड की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस की कमी नहीं रही है. देखा जाए तो अब हिंदी फिल्मों से कहीं ज्यादा लोग तमिल और तेलुगू फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं इसका एकमात्र कारण साउथ स्टार्स की यूनिक एक्टिंग स्किल्स और दमदार डायलॉग हैं. वही बात अगर सुपरस्टार थलापति विजय की करें तो यह साउथ के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है जो कि अपने यूनीक स्टाइल वोटिंग के लिए जाने जाते हैं कुछ लोग इन्हें मास्टर के नाम से भी जानते हैं क्योंकि इन्होंने अपनी इस फिल्म के चलते एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं फिल्म मैन की दमदार एक्टिंग, एक्शन सीन व स्टाइल को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. लेकिन इन दिनों थलापति विजय लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं जिसका कारण कुछ और नहीं बल्कि इनके द्वारा लिखवाई गयी एक FIR रेपोस्ट है. दरअसल विजय ने माता-पिता के अलावा 11 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है ऐसे में हर कोई यह सोच कर हैरान है कि आखिर विजय ने ऐसा बड़ा कदम क्यों उठाया है? तो चलिए हम बताते हैं आपको इसके पीछे की पूरी वजह.

बता दें कि विजेता पति ने कुल 11 लोगों के खिलाफ f.i.r. रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल है. बता दे कि विजय के पिता व निदेशक एसके चंद्रशेखर ने हाल ही में एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी जिसका नाम उन्होंने ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल एयक्कम रखा था. खबरों की माने तो चुनाव आयोग में दस्तावेजों में चुनावी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के तौर पर विजय के पिता का नाम दर्ज है वही शोभा चंद्रशेखर इस पार्टी की ट्रेजरर हैं.

बता दे कुछ समय पहले विजय एक बयान दिया था और कहा था कि उनका इस चुनावी पार्टी से कोई कनेक्शन नहीं है. उन्होंने अपने फैंस को कहा था कि वह इस चुनाव में पार्टी को उनके नाम से ना जोड़ें. अगर कोई भी इस पार्टी के लिए उनके फैन क्लब का इस्तेमाल करेगा तो वह उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा देंगे. इसके बाद अब बताया जा रहा है कि विजय ने अपने माता-पिता सहित 11 लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.

बता दें कि थलापति विजय साउथ इंडियन सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. थलापति विजय कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते हैं. अनुमान है कि हर साल विज्ञापनों से वह 10 करोड़ कमाते हैं. विजय कोका कोला, इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सहित अन्य ब्रांड के लिए प्रचार करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय की सालाना आय 2019 से 100-120 करोड़ के आस-पास हैं. इनमें फिल्मों से लेकर विज्ञापनों से होने वाली आय शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, विजय की कुल संपत्ति 56 मिलियन डॉलर यानी करीब 410 करोड़ रुपये है.

विजय को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके कलेक्शन में Rolls Royce Ghost है, जिसकी कीमत करीब छह करोड़ है. इसके अलावा उनके पास 1.30 करोड़ की ऑडी A8, 90 लाख की बीएमडब्ल्यू X6, 75 लाख की बीएमडब्ल्यू सीरीज 5 और 35 लाख की मिनी कूपर है.

फिल्म कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में रिलीज़ हुई फिल्म वेत्री में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. एक वयस्क के रूप में उनकी मुख्य भूमिका 1992 में थी जब उन्होंने 1992 में रिलीज़ हुई नालैया थेरपू में अभिनय किया था. वह उस समय 18 वर्ष के थे. उनकी पहली बड़ी सफलता 1994 में रिलीज़ हुई रसिगन थी. लेकिन यह 1996 में रिलीज़ हुई ‘पूव उनक्कागा’ थी, जिसने उन्हें एक पहचानने योग्य स्टार बना दिया और जिसके लिए उनके प्रदर्शन के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की. उनकी पिछली तीन रिलीज़ ‘मर्सल (2017)’, ‘सरकार (2018)’ और ‘बिगिल (2019)’, विजय सेतुपति 2020 सभी ब्लॉकबस्टर हैं और तमिल सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से हैं. उनकी मास्टर फिल्म जो 22 अप्रैल 2020 को रिलीज़ हुई थी, कोरोना काल होने के बाद भी बहुत ज्यादा कमाई की थी.

 

Exit mobile version