जाने से पहले वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ परिवार और बच्चों के नाम छोड़ गए हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए इनकी लाइफ स्टोरी

विनोद दुआ जो कि भारत के एक जाने-माने पत्रकार थे वह दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. उनके निधन की वजह करोना संक्रमण को बताया जा रहा है. इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी मल्लिका द्वारा की गई. यह खबर मल्लिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके सबके साथ साझा की. मल्लिका विनोद दुआ की बेटी है. बता दे विनोद की उम्र 67 साल थी. जिनको डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मल्लिका दुआ ने अपने पिता के दुनिया से चले जाने की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने लिखा, ‘मेरे बेपरवाह और किसी से ना डरने वाले पिता अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं.’

बता दे विनोद दुआ भारत के एक जाने-माने पत्रकार थे उन्होंने देश के कई प्रमुख मीडिया आउटलेट के लिए काम किया था. 1996 में उन्होंने बतौर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार काम किया. जिसके लिए उन्हें रामनाथ गोयंका के पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उन्होंने एक पत्रकार के रूप में भारतीय मीडिया में काफी अच्छा योगदान दिया है. और अपने इस योगदान के लिए उन्हें समय-समय पर कई पुरस्कारों के साथ भी नवाजा गया है.

विनोद भारत के प्रमुख वीडियो संस्थानों के लिए भी काम कर चुके है इसके इलावा वह भारत के एक लोकप्रिय पत्रकार थे. बता दे विनोद ने अपने पत्रकार करियर की शुरुआत 1974 में दूरदर्शन न्यूज़ चैनल से की थी. वहीं 1975 में उन्होंने अमृतसर टीवी के लिए काम किया. अमृतसर टीवी पर उन्होंने युवाओं के लिए ‘एक जवान तरंग’ नाम का कार्यक्रम शुरू किया था. जिसमें उन्होंने बतौर एंकर काम किया था. यहां उन्होंने लगभग 5 साल यानी कि 1980 तक काम किया.

इसके बाद उन्होंने  1981 में ‘आप के लिए’ नाम से हर रविवार को  प्रकाशित होने वाली  एक फैमिली पत्ररिका में वर्क करना शुरू कर दिया. लेकिन  1984 में  आते- आते उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पत्रकारिता से दूरियां बना ली. इसके कुछ समय बाद उन्होंने दूरदर्शन टीवी चैनल पर चुनाव विश्लेषण के रूप में काम करना शुरू कर दिया. इस काम को शुरू करने के बाद उन्हें कई चैनलों पर चुनाव विश्लेषण का काम करने का मौका मिला. लेकिन इसके बाद 1985 में फिर से ‘जनवाणी’ नामक एक कार्यक्रम शुरू किया जिसमें उन्होंने एंकर के रूप में काम किया. इस शो में आम जनता को सीधे मंत्रियों से सवाल करने का अवसर मिला. ऐसे शो की शुरुआत इससे पहले किसी ने नहीं किया था. मिस्टर विनोद पहले ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने ऐसे शो को लोगों तक पहुंचाया.

इसके बाद वह सन 1987 उन्हें न्यूज़ निर्माता के तौर पर जी न्यूज़ टीवी से जोड़ लिया गया था. वहीँ साल 2003 में उन्होंने एनडीटीवी पर उन्होंने होस्ट के रूप में कार्यक्रम शुरू किया. इस शो को करने के लिए वह भारत के अलग-अलग शहरों में घूमते थे. बता दे विनोद दुआ ने पद्मिनी दुआ के साथ विवाह रचाया था और इनकी शादी से उनके दो बच्चे है. जिसमें उनकी बेटी मल्लिका और बेटे बकुल देवा का नाम शामिल है. बता दे विनोद दुआ लगभग 7 करोड की संपत्ति अपने परिवार के लिए पीछे छोड़ गए हैं.