600 करोड़ के महल में रहते है अभिनेता सैफ अली खान, यहाँ देखें इनके पटौदी पैलेस की अनदेखी तस्वीरें

अभिनेता सैफ अली खान अक्सर ही अपने रॉयल लाइफस्टाइल को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं| राजशाही पटौदी खानदान से सीधा ताल्लुख रहने वाले सैफ के पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी था जो को के इस खानदान के 9वें नवाब रहे थे| पटौदी खानदान के 8वे नवाब नें गुडगाँव, हरियाणा में ‘पटौदी पैलेस’ बनवाया था जिसे अब इब्राहिम कोठी का नाम दिया गया है| लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ हैं के इस पटौदी पैलेस को पाने के लिए सैफ नें कितनी रकम खर्ची है|

बात उस वक्त की है जब अभिनेता सैफ के पिता मंसूर अली खान की मृत्यु हो गयी थी| ऐसे में नीमराना होटल्स के पास इनका यह पटौदी पैलेस किराए पर चला गया था| फिर अब जाकर सैफ नें इस पुरखों की अमानत को अपनी कमाई से खरीदा है| एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान नेखुद ही इस बात का खुलासा किया था| आज हम आपको इसी आलीशान पैलेस की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं|.

पैलेस का इतिहास और खासियत

तकरीबन 200 सालों से अधिक का इतिहास अपने पीछे संजोये रखने वाला यह पटौदी पैलेस उस वक्त भी काफी आलिशान था| हालाँकि इसे बने अभी लगभग 85 साल ही हुए है लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी गहरी है| साल 1935 में पटौदी खानदान के 8 वें नवाब और सिफ के दादा इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने गुडगाँव के 26 किलोमीटर के क्षेत्रफल में कराया था। आज की कहें तो इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपयों तक बताई जाती है।

सैफ के पिता और पटौदी खानदान के 9वे नवाब रहे मंसूर अली खान पटौदी नें अपने पिता इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी का बनवाया यह महल बाद में रीन्यू भी कराया था| मंसूर अली नें एक विदेशी आर्किटेक्ट के साथ मिलकर इस पूरे पैलेस का रिनोवेशन कराया था। पैलेस की बताये तो इसमें कई सारे बड़े ग्राउंड, घोड़ो के अस्तबल और गैरेज हैं।

अगर बात करें इस महल के इंटीरियर की तो इसे अब मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरीकों के मेल से बनाया गया है| इस महल का पूरा इंटीरियर बेहद आलिशान ही जिसमे के एक बड़ा ड्राइंग रूम है| इस ड्राइंग रूम की दीवारों पर तमाम तस्वीरें और पेंटिंग्स लगी है| इन सब के साथ इस महल में सात बेडरूम हैं| वहीँ एक ड्रेसिंग रूम होने के साथ एक बिलियर्ड रूम भी है। पूरे पैलेस की बात करें तो इसमें लगभग 150 कमरे हैं।

सैफ नें भी कराया था नवीनीकरण

जैसा के हमने आपको बताया था के पुर्खो की इस अमानत का सैफ क पिता मंसूर अली खान पटौदी नें नवीनीकरण कराया था| वैसे ही इस खानदान के 10वें नवाब सैफ अली खान नें भी इस पैलेस का थोडा रेनोवेशन कराया था| हालंकि इसमें उन्होंने बुनियाई चीज़ों में अधिक फेरबदल नहीं किया था| सैफ ने इसके बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी और इस बात की जानकारी दी थी|

खबरों की माने तो कुछ बेहद फेमस फ़िल्में जैसे ‘मंगल पांडे’, ‘वीर-जारा’, ‘रंग दे बसंती’ इसी पटौदी पैलेस में शूट की गयी थीं| कारण यह के अंदर से यह बिलकुल राजघराने सा लगता है|