विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ऐसी बात, जिससे भड़क गए कपिल देव, बोले- देश से बढ़कर कुछ नहीं

मौजूदा समय में लगभग हर कोई क्रिकेट का खेल पसंद करता है। क्रिकेट का खेल बहुत ही रोमांचक और उत्साहवर्धक होता है। इस खेल को लेकर खिलाड़ियों में ही नहीं, खेल देखने वाले दर्शकों में भी अधिक उत्साह होता है। ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। जैसा कि हम सब लोग जानते हैं भारत को जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपनी टेस्ट सीरीज का आगाज करना है लेकिन इस दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

जी हां, भारतीय टीम में एक के बाद एक मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है। भारतीय टीम में एक के बाद एक मुसीबतें खड़ी होती नजर आ रही हैं, मानो भारतीय क्रिकेट टीम में भूचाल आया है। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद से ही लगातार भारतीय क्रिकेट में उसकी चर्चा हो रही है।

विराट को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को इसकी कप्तानी सौंपने पर लगातार बयानबाजी जारी है। खास तौर पर विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बयानों के बाद से ही यह मुद्दा और भी ज्यादा गरमा चुका है। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के बारे में पहले जानकारी नहीं दी थी। इसी बीच क्रिकेट के पूर्व महान खिलाड़ी कपिल देव ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले महान कप्तान कपिल देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि चयनकर्ताओं की मर्जी है कि वह अपने फैसले के बारे में किसी को बताए या नहीं। कपिल देव ने कहा कि “चयनकर्ताओं ने भले ही विराट कोहली जितना क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन उनको कप्तानी पर फैसला लेने का अधिकार है।” कपिल देव ने कहा कि “उन्हें किसी को भी किसी भी बारे में बताने की जरूरत नहीं है, विराट को भी नहीं। खिलाड़ियों को इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए।”

कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली एक दमदार बल्लेबाज खिलाड़ी हैं और वह खुद भी उनके बड़े प्रशंसक हैं लेकिन बोर्ड के खिलाफ जाना सही नहीं है क्योंकि देश सबसे पहले जरूरी है। कपिल देव ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “मैं खुद विराट का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन इसके चलते किसी खिलाड़ी का इतना हक नहीं बनता कि वह बीसीसीआई या बोर्ड के खिलाफ जाने की सोचे।”

कपिल देव ने बताया कि “जब मुझे कप्तानी से हटाया था, उस समय मुझे भी काफी तकलीफ हुई थी, लेकिन हमें इतना पता होना चाहिए कि हम अपने देश के लिए खेलते हैं और उससे ज्यादा बढ़कर हमारे लिए और कुछ नहीं है।” बातचीत के दौरान कपिल देव आगे बताते हैं कि “आने वाले सीरीज में विराट कोहली बतौर कप्तान इसे खेलेंगे लेकिन इन सभी विवादों के चलते सीरीज पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने आगे यह कहा कि “मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर इन सब का प्रभाव ना हो। वह एक शानदार और बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे यह भी उम्मीद है कि भारतीय सिलेक्टर्स भी यही सोचते होंगे और दक्षिण अफ्रीका की इस सीरीज पर इन सबका कोई असर नहीं होने देंगे।”

आपको बता दें कि पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बातें सामने रखी थी और फिर विराट कोहली के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने कुछ बयान सामने पेश किए और अब भारतीय टीम को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने इस सबके बीच अपना पक्ष रखा।