ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है? सहवाग ने इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम

कोरोना काल में आईपीएल 2020 यूएई में खेला जा रहा है। इस बार का आईपीएल देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, इस बार कई खिलाड़ी नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में तिहरा शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पेशल शो “वीरू की बैठक” में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड का जिक्र किया है। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट का विश्व कीर्तिमान टूट सकता है। आपको बता दें कि ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाए थे, जो विश्व में कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि ब्रायन लारा के 16 साल के इस रिकॉर्ड को कौन से दो खिलाड़ी तोड़ सकते हैं।

पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भरोसा जताते हुए कहा है कि सिर्फ यही दो बल्लेबाज ऐसे हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सक्षम हैं। वह बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। वीरेंद्र सहवाग का ऐसा भरोसा है कि यही वह दो खिलाड़ी हैं जो इस महान रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो सकते हैं।

जानिए क्या बोले वीरेंद्र सहवाग

आपको बता दें कि हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पेशल शो वीरू की बैठक में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड का जिक्र किया था, इन्होंने लारा के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि “अगर कोई लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वह है डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा। अगर रोहित शर्मा के पास डेढ़ दिन उनके मुताबिक और उनका हुआ तो वह यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।”

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

यदि हम आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा का उतना अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा 212 रन बनाए हैं, लेकिन वनडे की बात करें तो रोहित शर्मा ने तीन डबल सेंचुरी लगाई है। यही कारण है कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्पेशल शो के अंदर लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित शर्मा का नाम लिया है। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के आंकड़ों पर नजर डालें तो वॉर्नर ने पिछले साल एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 335 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

वीरेंद्र सहवाग ने बताया खुद क्यों नहीं तोड़ सके ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

वीरेंद्र सहवाग ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के बारे में जिक्र करते करते उन्होंने खुद भी अपने बारे में बताया कि आखिर वह लारा के रिकॉर्ड को क्यों नहीं तोड़ सके? वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि शायद उनके नसीब में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं था क्योंकि वह हमेशा जल्दी में रहते थे, जिसकी वजह से यह कभी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी। आपको बता दें कि मैथ्यू हेडन ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 380 रन बना कर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।