Site icon NamanBharat

कंगना रानौत के आज़ादी को भीख बताने पर भड़क उठे विशाल ददलानी, बोले- ऐसा सबक सिखाऊंगा कि दोबारा…

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अपने अपने बयानों के लिए हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. लेकिन लेकिन इस बार उनका बयान उनके ऊपर काफी ज्यादा भारी पड़ता नजर आ रहा है बता दे हाल ही में उन्होंने भारत की आजादी को लेकर एक बयान देते हुए कहा था कि 1947 में तो भारत को भीख मिली थी असली आजादी तो भारत को 2014 में मिली. जिसके कारण अब उनको खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं कई लोगों ने तो उनके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराई है. इन्हीं सब के दौरान विशाल ददलानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्ट्रांग मैसेज शेयर करते नजर आए.

विशाल ददलानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह भगत सिंह की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘उस औरत को यह याद दिलाया जाए जिस ने कहा है कि भारत को आजादी भीख में मिली है. यह शहीद भगत सिंह है यह भारत के और एक किसान के बेटे हैं. जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने के लिए शहीदी प्राप्त की थी.’

गौरतलब है आगे विशाल ददलानी द्वारा लिखा गया कि इन्होंने महज 13 वर्ष की उम्र में भारत को आजादी दिलाने के लिए अपनी जिंदगी निछावर कर दी थी. भगत सिंह जी एक देशभक्ति गीत गाते हुए खुशी खुशी फांसी के फंदे पर झूल गए थे. विशाल ददलानी ने आगे अपनी इस पोस्ट में और कई स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लिखा है. जिन्होंने भीख मांगने से साफ इंकार करते हुए शहीदी को गले लगाया था. विशाल ने लिखा राजगुरु सुखदेव और अशफाकउल्लाह जैसी हजार ऐसे स्वतंत्र सेनानी है जिन्होंने देश की आन के लिए अपना सर कभी झुकने नहीं दिया उस औरत को इन विनम्रता और दयालुता वाले लोगों की याद दिलाएं ताकि वह फिर कभी दोबारा ऐसा बोलने की हिम्मत ना दिखा पाए.

वहीं बीजेपी सरकार भी अब कंगना रनौत से पल्ला झाड़ते नजर आ रही है क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रपति चंद्रकांत पाटील का कंगना रनौत के इस बयान पर कहना है कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष पर टिप्पणी करें. ऐसे में 1947 में मिली आजादी को भीख बताना पूरी तरह से गलत हैऔर देश के स्वतंत्रता सेनानियों जिनका देश को आजादी दिलाने में काफी ज्यादा संघर्ष है उनके ऊपर कंगना रनौत का ऐसा बयान करना बिल्कुल भी सही नहीं है. किसी को भी इतना हक नहीं है कि देश की आजादी को भीख बताए. क्योंकि आजादी की कहानी कई लोगों ने अपनी जान गवा कर लिखी है. ऐसे में किसी को भी यह हक नहीं है कि वह आजादी पर ऐसी टिप्पणी करें. जानकारी के लिए बता दें इन दिनों कंगना रनौत अपने बयान के कारण बुरी तरह से आलोचना झेल रही हैं. कोई भी उनके समर्थन में सामने नहीं आ रहा है. उल्टा लोग उनको बुरी तरह से ट्रॉल करने में लगे हुए हैं और जबसे कंगना रनौत ने यह बयान दिया है वह खुद भी सोशल मीडिया के सामने नहीं आई है.

Exit mobile version