विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” ने कमाया 1000% से भी ज्यादा मुनाफा, जानिए क्या है पूरी कमाई?

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” जब से रिलीज हुई है उसी वक्त से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर दिखाया गया है। भले ही इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन नहीं हुआ है परंतु यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का इतना फायदा मिला कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म ने 1000% से भी ज्यादा मुनाफा कमा लिया।

आपको बता दें कि “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं। अभी इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते ही चली जा रही है।

“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते में ही 238 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। अब चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है, तो इस फिल्म ने 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रॉफिट कमा लिया है और सबसे खास बात यह है कि बड़े सुपर स्टार्स और बड़े बजट वाली फिल्में भी इस फिल्म से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने पुष्पा को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया था।

11 मार्च को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को पहले दिन ही जमकर तारीफें मिली थीं और इसने धमाकेदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया था। अगर हम इस फिल्म के मुनाफे के परसेंटेज की बात करें तो “द कश्मीर फाइल्स” ने 1141.4 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इस फिल्म ने 23वें दिन में कुल 248.28 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। जबकि फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” की रफ्तार को बच्चन पांडे और राधे श्याम फिल्में भी रोक नहीं सकीं। आपको याद दिला दें कि “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी। कई दर्शक तो फिल्म को देखने के बाद फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे, जिसके कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है।

इस फिल्म के सभी कलाकारों को फैंस के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स की भी तारीफें मिली थी। आमिर खान ने तो इसे फिल्म नहीं आंदोलन बता डाला था और सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी करने का ऐलान हो चुका है। यह फिल्म सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। प्रमोशन में ज्यादा खर्चा नहीं किया गया है परंतु इसके बावजूद भी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर बनाई गई है। इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लेकर कई बड़े नेताओं तक ने की है।