विवेक ओबरॉय से लेकर शक्ति कपूर तक, इन सितारों से हुई बस एक गलती और हो गया फिल्मी करियर चौपट

इंसान अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनना चाहता है परंतु सफलता पाना जितना कठिन है उससे ज्यादा मुश्किल उसे बनाए रखना है। अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो इस इंडस्ट्री में हर कोई अपना करियर बनाने का सोचता है परंतु ज्यादातर लोग इस इंडस्ट्री में नहीं टिक पाते हैं। रोजाना ही नए-नए चेहरे इंडस्ट्री में देखने को मिलते हैं परंतु कुछ समय बाद यह पर्दे से पूरी तरह से गायब हो जाते हैं। कहीं ना कहीं छोटी सी भूल फिल्मी करियर के लिए बेहद खराब साबित होती है। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे जबरदस्त सफल सितारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने अपना कैरियर खुद ही अपने हाथों बर्बाद कर लिया था और यह धीरे-धीरे असफलता के गहरे अंधेरे में खोते चले गए थे। तो चलिए जानते हैं इन सितारों के बारे में।

विवेक ओबरॉय

फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय को तो आप अच्छी तरह जानते ही हैं। फिल्म “कंपनी” से बड़े पर्दे पर कदम रखने के साथ ही यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार बन गए थे। इनका फिल्मी कैरियर ठीक-ठाक चल रहा था और यह लगातार कामयाबी की तरफ आगे बढ़ रहे थे परंतु इनसे एक गलती हो गई। जी हां, विवेक ओबरॉय बॉलीवुड की ब्यूटी ऐश्वर्या राय के प्यार में गुम हो गए थे। ऐश्वर्या राय के प्यार के चक्कर में विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान से पंगा ले बैठे। विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से दुश्मनी लेकर अपने करियर को ही नुकसान पहुंचाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि विवेक ओबरॉय को धीरे-धीरे फिल्मों में काम मिलना बंद होता चला गया और यह अब पूरी तरह से लगभग फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं।

फरदीन खान

फरदीन खान जब इंडस्ट्री में उभरे सितारे थे तब इनको ड्रग्स के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया गया था। धीरे-धीरे इनको फिल्में मिलना बंद हो गईं और यह गुमनामी के अंधेरे में खोते चले गए। अब इनका फ़िल्मी करियर लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

अमन वर्मा

अमन वर्मा टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। अमन वर्मा ने शो होस्ट के तौर पर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई थी परंतु वर्ष 2005 में हुए कास्टिंग काउच स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद इनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

अभिजीत भट्टाचार्य

मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए हैं, इन्होने अपनी मधुर आवाज से लोगों का खूब प्यार बटोरा था परंतु यह विवादों के चलते भी सुर्खियों में छाए रहे थे। आपको बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने तीनों दिग्गज खान के खिलाफ भी इंटरव्यू में जमकर आग उगला था, जिसका भुगतान सफलता से हाथ धो कर भरना पड़ा।

शक्ति कपूर

अभिनेता शक्ति कपूर 90 के दशक के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के माध्यम से अच्छा खासा मुकाम हासिल किया। फिल्मों के अंदर ज्यादातर यह नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं। इसके अलावा कॉमेडी रोल भी यह बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं। आप ऐसा कह सकते हैं कि यह हर रोल में बिल्कुल फिट साबित होते थे। परंतु शक्ति कपूर कास्टिंग काउच स्कैंडल में फंस गए, जिसकी वजह से इनका फिल्मी कैरियर चौपट हो गया।