जब वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी ने खोला था एक्स वाइफ को लेकर राज़, कहा था- ‘पहली बीवी के बिना नहीं रह सकते यह…’

भार्त्यीय क्रिकेटर्स को फ़िल्मी सितारों की तरह ही माना जाता है और शायद यही कारण है जो इन सितारों की फैन फॉलोविंग की लिस्ट भी काफी लंबी होती है. वहीँ बात अगर स्टार बल्लेबाज़ रहे वीवीएस लक्ष्मण की करें तो एक समय में वह ‘कलाई के जादूगर’ के नाम से मशहूर रहे हैं. आज बेशक वह क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं परन्तु उनकी फैन फॉलोविंग में कोई गिरावट नहीं आई है. जब वीवीएस खेला करते थे तो पूरे क्रिकेट ग्राउंड में वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण नाम के नारे गूंजने लग जाते थे. कुल मिला कर यह मान लीजिए कि लक्षमण एक समय के दिग्गज क्रिकेट प्लेयर रहे हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर उनकी निजी लाइफ तक सुर्ख़ियों में रही है.कहा जाता है कि लक्षमण के खेलने में शैलजा का अहम योगदान रहा है इसके इलावा जब उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने के बारे में कहा था तो उनकी बीवी ने एक अजीबोगरीब बयान भी दिया था. दरअसल शैलजा ने वीवीएस के सन्यास के समय में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने अपनी सौतन यानि वीवीएस की पहली पत्नी को लेकर मीडिया को बताया था.

गौरतलब है कि वीवीएस लक्षमण ने साल 2012 में क्रिकेट जगत से सन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके बाद उनकी पत्नी की तरफ से एक बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि अब वीवीएस को पहली पत्नी की याद सताएगी और इसकी कमी खलेगी. क्यूंकि वीवीएस को पहली पत्नी के बिना उन्हें रहने की आदत नहीं है. ” दरअसल यह बात शैलजा ने मजाकिया तौर पर कही थी. इस वाक्य में उनका पहली पत्नी से ‘क्रिकेट’ की तरफ इशारा था. वह क्रिकेट को वीवीएस लक्ष्मण की पहली पत्नी मानती हैं और खुद को उसकी सौतन.

जानकारी के लिए बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरापू साईं लक्षमण है. इनका जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था. जब भी वीवीएस का नाम जहन में आता है तो सबसे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच की यादें ताज़ी हो जाती हैं जिसमे टीम ने 281 रनों की पारी को खेला था. लक्ष्मण और शैलजा की शादी साल 2004 में 16 फरवरी को हुई थी. लक्ष्मण की माँ की पसंद शैलजा आगे चल कर उनके क्रिकेट करियर में काफी सहायक साबित हुई थी.

एक इंटरव्यू के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने बताया था कि शैलजा कैसे उनकी लाइफ में सबसे अहम रही हैं. उन्होंने इस बीच कहा था कि, “जब से मेरी शादी हुई है मेरी लाइफ बदल गई है और मुझे अपनी बीवी शैलजा पर गर्व महसूस होता है. उसने मेरे लिए कईं बलिदान दिए हैं और मैं जो कुछ भी आज हूँ उसके पीछे मेरी वाइफ शैलजा का ही हाथ है.” बात क्रिकेट करियर की करें तो लक्षमण ने भारत के लिए कुल 134 मैचों को खेला है उनके नाम 86 वनडे और 2338 रन दराज़ है सीके इलावा अब तक उन्होंने टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत में 8781 रन बनाये हैं.