अगर कोरोना में कैंसिल हुई शादी तो मिलेंगे 10 लाख रुपये! बस करें ये काम, पढ़ें पूरी डिटेल्स

देशभर के लिए कोरोना भारी संकट बना हुआ है। जब देशभर में कोरोना की पहली लहर आई थी, तो इसकी वजह से दुनियाभर के लोगों को बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ा था। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे। लोगों के पास कोई भी रोजगार ना होने की वजह से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा लेकिन जब लॉकडाउन हट गया तो उसके बाद धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही थी।

लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने फिर लोगों की जिंदगी में परेशानी खड़ी कर दी। अब आजकल फिर से कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। कुछ देशों में फिर से लॉकडाउन की नौबत आ चुकी है। वहीं हमारे देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए अब सरकार भी कई ठोस कदम उठाने की तैयारी में है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में अब रात्रि कर्फ्यू लगाने की शुरुआत भी हो चुकी है। अब शादी बारात जैसे अवसरों पर भी सीमित लोग ही उपस्थित होंगे। इतना ही नहीं बल्कि कोरोना की वजह से शादी को कैंसिल करने तक की नौबत आ सकती है।

अगर आपके परिवार में भी किसी की शादी हो रही है और आपको लगता है कि कोरोना की वजह से तारीख बदल सकती है या फिर शादी कैंसिल हो सकती है तो ऐसी स्थिति में आपको आर्थिक नुकसान के लिए बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जी हां, क्योंकि अगर आप विवाह बीमा करवाते हैं और शादी किसी वजह से कैंसिल हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

आप काफी कम पैसों में अच्छा बीमा ले सकते हैं। प्रीमियम आपके इंश्योर्ड राशि से सिर्फ 0.7 फ़ीसदी से लेकर 2 फ़ीसदी तक ही लगती है यानी कि अगर आपने 7500 से 15000 रुपए से वेडिंग इंश्योरेंस करवाया हैं तो आपकी शादी कैंसिल और तारीख बदलने पर आपको 10 रुपए दिए जाएंगे।

जैसा कि हम सभी लोग जान रहे हैं कि कोरोना काल में बहुत से लोग विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके अलावा कई शादियों को कैंसिल या फिर उनकी डेट बदलनी पड़ी थी।

एक बार फिर से कोरोना तेजी से अपना पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है। जनवरी और फरवरी के महीने में बहुत ज्यादा शादियां हैं। लेकिन अब कोरोना का नया वैरीअंट वैरिएंट ओमिक्रोन शादियों के रंग में भंग डाल सकता है यानी कि कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से शादी कैंसिल या फिर तारीख बदलनी पड़ सकती है।

जानिए वेडिंग इंश्योरेंस कितने रुपए में होता है?

अगर आप वेडिंग इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको सब पता होना आवश्यक है। वेडिंग इंश्योरेंस का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने रुपए का बीमा करवाया है। आपको बता दें कि सामान्य तौर पर प्रीमियम आपके इंश्योर्ड राशि से सिर्फ 0.7 फ़ीसदी से लेकर 2 फ़ीसदी तक ही लगता है यानी कि अगर आपने 10 लाख का वेडिंग इंश्योरेंस करवाया हुआ है तो ऐसी स्थिति में आपको प्रीमियम की राशि 7500 से 15000 रुपए तक देनी पड़ेगी।

जानिए वेडिंग इंश्योरेंस कौन सी कंपनियां करती हैं?

वैसे देखा जाए तो जो भी कंपनियां इंश्योरेंस सेक्टर से हैं, लगभग उन सभी कंपनियों के द्वारा वेडिंग इंश्योरेंस किया जाता है। परंतु अगर आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन आसानी से वेडिंग इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं तो आप आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और फ्यूचर जेनरली का वेडिंग इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।

जानिए क्या-क्या होता है कवर?

अगर वेडिंग इंश्योरेंस में शादी कैंसिल होती है या फिर डेट में बदलाव किया जाता है तो इसमें भारी खर्चों को कवर करता है।

देनदारियों का कवरेज: इस सेक्शन के तहत देखा जाए तो इसमें दुर्घटनाओं या चोट की वजह से शादी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान तीसरे पक्ष को होने वाली क्षति या हानि को कवर करता है।

कैंसिलेशन कवरेज: अगर इस सेक्शन में देखा जाए तो यदि शादी अचानक से ही या फिर और अस्पष्टीकृत तरीके से कैंसिल हो जाती है तो इसमें जो भी नुकसान होता है वह इसमें कवर करता है।

व्यक्तिगत दुर्घटना: अगर इस सेक्शन में देखा जाए तो अगर दुर्घटनाओं के कारण दूल्हा-दुल्हन अस्पताल में एडमिट होते हैं तो इसका खर्चा कवर करता है।