भीगा कपड़ा बताएगा कि LPG सिलेंडर में कितनी बची है गैस, जानिए ये आसान तरीका

जब हम खाना बनाने की तैयारी कर रहे हों और अचानक ही गैस खत्म हो जाए तो दिमाग ही घूम जाता है। LPG सिलेंडर से अचानक गैस का खत्म हो जाना परेशानी भरा ही होता है। लेकिन यह परेशानी तब सबसे ज्यादा बढ़ जाती है जब कोई मेहमान घर पर आया हो या फिर रात में डिनर तैयार करते वक्त अचानक गैस खत्म हो जाए, तो ऐसी स्थिति में कई बार बिस्किट-नमकीन खाकर ही रात गुजारनी पड़ जाती है। अमूमन देखा गया है कि गैस सिलेंडर को उठाकर उसके वजन का अंदाजा लेकर लोग गैस कितना होता है यह अंदाजा लगाते हैं। यह अंदाजा इतना सटीक नहीं होता है। ऐसे में परेशानी जस की तस बनी रहती है।

अचानक सिलेंडर का खत्म हो जाना सिंगल कनेक्शन वाले घरों के लिए सबसे परेशानी होती है। इससे निपटने के लिए तमाम उपाय लगाए जाते हैं पर अधिकांश ऐन मौके पर फेल हो जाते हैं। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू और बिना किसी खर्च वाला आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

मौजूदा समय में भी कई मध्यवर्गीय परिवारों में सिलेंडर का सिंगल कनेक्शन ही है। इसी वजह से ऐसे परिवारों के सामने अचानक गैस खत्म हो जाने की समस्या आम रहती है। ऐसे में आज हम आपको भीगा पकड़ा वाला घरेलू तरीका बताने वाले हैं। भीगे कपड़े से गैस की मात्रा जानने का ट्रिक ना सिर्फ कारगर है बल्कि पूरी तरह से साइंटिफिक भी है। यह घरेलू उपाय बिना किसी खर्च और समय गंवाए मिनटों में LPG सिलेंडर में गैस की मात्रा को पता कर लेगा।

जानिए क्या है वो सटीक आसान तरीका?

आप एक भीगे कपड़े की मदद से सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसका पता लगा सकते हैं। सिलेंडर में कितनी गैस बची है उसके लिए गैस सिलेंडर पर कपड़ा भीगाकर पूरे सिलेंडर के चारों और लगा दीजिए। जब सिलेंडर भीग जाए तो उसके बाद आप कपड़ा हटा दें। जब आप कपड़ा हटा देंगे तो आपको ध्यान से देखने पर यह पता चलेगा कि सिलेंडर दो कलर में है। एक भाग जो हल्का भीगा हुआ डिस्प्ले होगा और दूसरा भाग सूखा हुआ। जो सूखा हुआ हिस्सा है उसमें गैस नहीं होती है।

ऐसे में आप आसानी से जान सकते हैं कि सिलेंडर गैस कितनी बची है। इसके लिए हर दो-तीन दिन बाद इस तरीके को आजमाकर आप एक बार गैस का पता लगा सकते हैं और समय रहते सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि भरे हुए लिक्विड गैस की तुलना में खाली हिस्सा गर्म होता है। ऐसे में भीगे कपड़े के संपर्क में आते ही पूरा सिलेंडर भीग तो जाता है, पर खाली वाला हिस्सा जल्द सूखने लग जाता है। एक समय में ऐसा आता है जब सिलेंडर पर साफ दिखाई देता है कि कितना हिस्सा पूरी तरह से सूखा है और कौन सा हिस्सा हल्का नमी वाला है। आप इस आसान घरेलू तरीके के माध्यम से गैस की मात्रा का आसानी से पता लगा सकते हैं।