जब जया बच्चन के एक डिनर ने तोड़ दिया रेखा और अमिताभ का रिश्ता, घर बुलाकर दी थी चेतावनी

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रेखा के बीच क्या रिश्ता रहा इस बात का जिक्र दोनों ने कभी नहीं किया लेकिन जब भी दोनों का नाम सामने आता है तो कोई न कोई किस्सा जरूर निकल आता है। अमिताभ बच्चन और रेखा यानि दो नाम और एक फसाना। भले ही अपने रिश्ते को लेकर दोनों ने हमेशा के लिए चुप्पी साध ली है लेकिन दोनों के प्यार के किस्से अक्सर सुनने में मिल ही जाते हैं।

शादी के बाद भी दोनों बरकरार था प्यार-

बता दें कि दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म दो अंजे के सेट पर हुई थी। हालांकि तब तक अमिताभ बच्चन एक सुपरस्टार एक्टर बन चुके थे। वहीं दूसरी ओर रेखा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगी थीं। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ और रेखा के बची प्यार की शुरूआत हो चुकी थी। लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन की जिंदगी में जया की एंट्री हो चुकी थी। साल 1973 में अमिताभ और जया बच्चन की शादी हो चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद रेखा और अमिताभ का इश्क परवान चढ़ता रहा था।

एक रात ने रेखा की बदल दी जिंदगी-

अमिताभ और रेखा ने एक साथ ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सिलसिला’, ‘दो अनजाने’, ‘नमक हराम’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। एक दौर था जब कोई ऐसा अखबार या मैगजीन नहीं थी जिसमें दोनों के अफेयर के किस्से न छपते हों। लेकिन दोनों के अफेयर के किस्सों से जया बच्चन को काफी परेशानी होने लगी थी। वो बस चाहती थी कि किसी भी तरह उनकी हसंता खेलता परिवार बच जाए। ऐसे में शादीशुदा आदमी से प्यार करने वाली रेखा जया बच्चन की जिंदगी में विलेन बन चुकी थीं। फिर एक रात ऐसा हुआ कि रेखा अमिताभ की जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो गईं।

जया ने रेखा को फोन पर कही ये बात-

दरअसल एक दिन जब अमिताभ बच्चन अपने किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर गए थे। तो उस दिन जया ने रेखा को फोन किया। उस समय फोन उठाने से पहले रेखा को डर था कि जया उनको भला-बुरा सुनाएंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जया ने फोन करके रेखा को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था। जिसके बाद रेखा गहरी सोच में पड़ गईं कि उनके साथ वो हो रहा था जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद ही नहीं की थी।

फोन पर न्यौता मिलने के बाद जब रेखा डिनर के लिए जया बच्चन के घर पहुंचीं तो जया ने उनका न सिर्फ अच्छे से स्वागत किया बलकि काफी लंबे समय तक बातचीत भी की। लेकिन इस बातचीत में उन्होंने अमिताभ बच्चन का जिक्र तक नहीं किया था। डिनर के बाद जब रेखा घर लौटने लगीं तो जया ने उन्हें विदा करते हुए एक ऐसी बात बोले जिसे सुनकर रेखा के पैरों तले जमींन खिसक गई। जया ने दरवाजे पर रेखा से कहा ‘चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी’।

दोनों की आखिरी फिल्म थी ‘सिलसिला’-

बस फिर क्या था अगले दिन मीडिया में जया बच्चन और रेखा के डिनर की खबरें आग की तरह फैल गई। हालांकि उन खबरों पर जया और रेखा ने न तो कुछ कहा और न कभी जिक्र किया। ऐसे में जाहिर सी बात है कि रेखा को लेकर अमिताभ और जया के बीच में कुछ ऐसा तो जरूर हुआ था जिसने अमिताभ को ऐसा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया कि वो कभी रेखा के साथ काम ही नहीं कर पाए। फिल्म ‘सिलसिला’ अमिताभ और रेखा की साथ में आई आखिरी फिल्म थी। जिसके बाद दोनों ने एक साथ कभी काम नहीं किया।