लाखों रूपये खर्चने के बाद बनाए जाते हैं फ़िल्मी सितारों के शूटिंग के कपड़े, लेकिन बाद में क्या होता है उन कॉस्ट्यूम्स का?

सिनेमा जगत में एक्टिंग के अलावा भी तमाम तरह के काम है जिन्हें लोग करते हैं. बाॅलीवुड इंडस्ट्री कोई छोटी मोटी इंडस्ट्री नहीं है, एक बड़ी इंडस्ट्री होने के नाते इसमें बहुत सारे लोग अलग अलग तरह के काम करता है. हालाँकि बॉलीवुड फिल्में अपनी लोकेशंस, संवाद, निर्देशन, पटकथा और अदाकारी के लिए तो जानी ही जाती है. इसके अलावा यह फिल्म में प्रयोग की गई ड्रैस काॅस्ट्यूम के लिए भी जानी जाती है. फिल्मों मे पहने जाने वाली इन फिल्मी सितारों की ये कॉस्ट्यूम्स बहुत खर्च कर बनाई जाती है लेकिन इसे केवल एक ही फिल्म में पहना जाता है. और इसके बाद कभी इन कपड़ों को रिपीट होते हुए नहीं देखा गया है. हालाँकि ये सवाल हर किसी के मन में होता है कि आखिर इन कपड़ों का होता क्या है ? एक बार पहनने के बाद ये कहा जाते हैं?

गौरतलब है कि हम सभी के दिलों दिमाग में कभी न कभी सेलेब्स के कपड़े देखकर ये ख्याल आता होगा कि ये कपड़े मेरे पास होते तो मजा आ जाता है.वहीं ये सवाल भी हमारे दिमाग में जरूर आया होगा कि आखिर इन कपड़ों का होता क्या है? इस सवाल का एक दम सही और सटीक जवाब यशराज फिल्म्स की स्टाइलिस्ट आयशा खन्ना ने एक इंटरव्यू में दिया था, और बताया था कि आखिर इन एक बार इस्तेमाल की हुई काॅस्ट्यूम का क्या होता है, चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या बताया.

दरअसल एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि फिल्मों में सेलेब्स द्वारा पहने गए अधिकतर कपड़ों को संभाल कर रख दिया जाता है. इसके साथ ही फिल्म का टैग उन कपड़ों पर लगा कर रख दिया जाता है. इसके बाद इन कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है. वहीं उसी प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्मों में भी इन कपड़ों का इस्तेमाल कभी कभी कर लिया जाता है.
इसी में आयशा आगे कहती हैं कि कपड़ों को दूसरे किरदारों को पहनाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि दर्शकों को इस बात का आभास न हो कि ये कपड़े उन्होंने पहले किसी बड़े सितारे को पहने देखा हुआ है. वैसे ये जरूरी नहीं है कि हर कपड़े के साथ ही ऐसा होता हो, क्योंकि कुछ सितारे कोई खास कपड़ा पसंद आने पर अपने पास संभालकर भी रख लेते हैं, और फिर उनका यूज किसी फिल्म में दोबारा नहीं हो पाता.

आपको बता दें कि कई बार ये भी देखा जाता है कि जब कोई बड़ा सेलिब्रिटी डिजाइनकर किसी फिल्म के लिए सितारों को कपड़े उपलब्ध करवाता है तो फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें वापस ले लिया जाता है. वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद डिजाइनर द्वारा कपड़ों की निलामी की जाती है. गौरतलब है कि फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत द्वारा पहने गए आउटफिट्स को एक एनजीओ के लिए पैसे जुटाने के लिए ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था. कई बार ऐसा ही किया जाता है जिसके पीछे कुछ न कुछ वजह होती है.