2 बच्चों के जन्म में कितना गैप है ज़रूरी? जानिए माँ बनने के लिए कौनसा वक़्त है सही

लगभग हर घर में एक बच्चे के बाद लोग जल्द ही दूसरे बच्चा चाहते हैं लेकिन सिर्फ बच्चे को जन्म देना काफी नहीं अगर आप पहले बच्चे के बाद दूसरा बच्चा सोचते हैं तो इसके बीच अंतर होना बहुत ही आवश्यक है. इसके अलावा अगर देर से भी कोई लेडी मां बनी है तो इससे दिक्कत होती है. अगर कोई काफी कम समय में दूसरे बच्चे की सोच रहा है तो ऐसी सिचुएशन में भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दूसरा बच्चा कब करना है और कितने साल और वेट करना है, इन सब बातों को आज हम आपको बतानेजा रहे हैं.

दो बच्चों के बीच इतना गैप जरूरी

एक अध्ययन के मुताबिक, अगर कोई दूसरे बच्चे का सोच रहा है तो दो बच्चों के बीच कम से कम डेढ़ साल से दो साल का गैप होना जरूरी है. अगर कोई कपल डेढ़ साल से पहले दूसरे बच्चे की सोच रहा है तो ऐसी सिचुएशन में आपके होने वाले दूसरे बच्चे का वेट कम हो जाएगा. और समय से पहले बच्चा होने के चांस होते है. हालाँकि एक्सपर्ट से ज्यादा आप जानते है कि आपको परिवार कब आगे बढ़ाना हैं और आपको कब दूसरा बच्चा करना है अगर कम गैप में और जल्दी से दूसरी बच्चा कर लेते हैं तो इसके कारण से लाभ और समस्या दोनों ही हो जाते है.

जल्दी बच्चा होने से अड़चने

बता दें कि दूसरे बच्चे के समय मां का पूरा ध्यान रखिए आप इस बारे में डॉक्टर की भी मदद ले सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ रिसर्च के मुताबिक, यदि आपकी दूसरी बच्चे के बीच एक साल से कम का अंतर होता है तो ऐसी स्थिति में पहले डिलीवरी होने की संभावना बढ़ती है. वहीं कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में मां की जान को भी खतरा रहता है. दरअसल पहली डिलीवरी सी सेक्शन हुई है तो दूसरे बच्चे के जल्दी होने से माता के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. पहली डिलीवरी के समय लगने वाले टांके अगर अच्छी तरह से नहीं सुखे हैं तो ऐसे में दूसरी डिलीवरी में वह बहुत जल्दी खुल जाएंगे.

देर से मां बनने के नुकसान

आपको बता दें कि अगर दो बच्चों के बीच ज्यादा समय का गैप रखते है तो ऐसी सिचुएशन में कई बार प्रजनन क्षमता कमजोर हो जाती है जिसके कारण दूसरे बच्चे में दिक्कत आ सकती है. अगर ज्यादा उम्र में बच्चे को जन्म दे तो इसके कारण से कई प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याएं होती है.

बताते चलें कि कुछ विशेषज्ञों का ऐसा कभना है कि पहले बच्चे के बाद 3 साल का गैप सबसे ठीक है क्योंकि अगर आप इतना गैप रखते हैं तो ऐसे में दोनों बच्चों की परवरिश ठीक प्रकार से हो सकती है. वहीं 3 साल का गैप रखने से पहला बच्चा तब तक चलने फिरने लगेगा और वह खुद ही खेलेगा. ऐसे में आप दूसरे बच्चे पर पूरा ध्यान दे पाएंगे कभी भी फैमिली प्लानिंग करते समय किसी के दबाव में ना रहे और अपने घर की फाइनेंसशियल सिचुएशन को ध्यान में रखकर ही दूसरे बच्चे को करने का सोचे.