Site icon NamanBharat

पहलवान सुशील कुमार के पास है बेशुमार धन-दौलत, जानिए कितनी संपत्ति है इनके नाम?

कहते हैं समय कभी भी बदल जाता है. समय बदलने में वक्त नहीं लगता हैं. ऐसा कई बार देखा गया है और ये बात ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके सुशील कुमार पर बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. एक वक्त ऐसा भी रहा था जब यही पहलवान भारत सहित दुनिया का सबसे फेमस नाम बन गया था. कुश्ती में अपना भविष्य आने वाली देश की युवा पीढ़ी उन्हें अपना आइडल मानती थी हालाँकि उनकी एक करणी ने उन्हें एक बड़ा क्रिमीनल बना दिया हैं. जिससे उनकी बहुत बदनामी हो रही है.

आपको बता दें कि सुशील कुमार के पास पैसों की कमी नहीं हैं और उन्होंने विज्ञापनों से खूब कमाया हैं लेकिन अब सब मिटटी मिल गया हैं. वर्ल्ड चैंपियन रहने वाला ये पहलवान अब सलाखों के पीछे आ गया हैं और अपनी गलती पर पछता रहा हैं. सुशील पर आरोप हैं कि उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान को पीट-पीटकर खत्म कर दिया. आपको पता है? सुशील कुमार के पास कितनी संपत्ति हैं? आज यहाँ हम उनकी संपत्ति और इनकम के बारे में बताते

इतनी संपत्ति के मालिक हैं सुशील

दरअसल सुशील कुमार की संपत्ति का सही अंदाजा हैं परंतु मीडिया की 2020 की जानकारी के अनुसार पहलवान के पास 5 करोड़ की संपत्ति हैं. सुशील ने पहलवानी में लाखों रूपए कैश जीते हैं. ओलंपिक में देश को मैडल जिताने के बाद भारतीय रेलवे ने उन्हें 50 लाख कैश और रेलवे में सरकारी नौकरी प्रदान की थी. इसके आलावा दिल्ली सरकार की ओर से भी उन्हें सम्मान के रूप में 25 लाख मिला था. वहीं हरियाणा सरकार और स्टील मंत्रालय ने भी पहलवान को 25-25 लाख कैश दिया.

दिल्ली में पत्नी के नाम पर लिया है घर

बता दें कि मॉडल टाउन का डी 10/6 ब्लाक का मकान उनकी पत्नी के नाम हैं जोकि उनकी बर्बादी का कारण भी रहा. इसी फ्लैट के कारण सुशील और सागर पहलवान के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद सुशील ने सागर को पीट-पीटकर पर मार दिया. फ्लैट के आलावा सुशील का एक बड़ा स्कूल के भी हैं. वहीं सुशील कुमार ने दिल्ली और गाजियाबाद के बॉर्डर पर टोल टैक्स वसूलने का ठेका दिल्ली नगर निगम से लिया हुआ था. पुलिस के सूत्रों अनुसार खुद सुशील कुमार ने यह ठेका लगभग 3 महीने चलाया था, फिर इस धंधे पर उसका ही कब्जा रहा था वो पहलवानी की ट्रेनिंग लेने आए युवाओं को टैक्‍स लेने भेजता था.

Exit mobile version