अक्षय कुमार के बेटे ने जब पूछा, ‘हम इतने अमीर क्यों हैं?’, ट्विंकल खन्ना ने कुछ यूँ दिया जवाब, फैन्स की बज उठी तालियां

फ़िल्मी दुनिया के मशहूर कपल्स में एक नाम ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार का भी आता है. दोनों की जोड़ी फैन्स के बीच काफी पोपुलर रहती है. हालाँकि ट्विंकल अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं और फिल्मों से शादी के बाद से ही दूर रह रही हैं. जबकि अक्षय कुमार के पास अब भी हिंदी फिल्मों की कमी नहीं है. हाल ही में उन्हें ‘बेल बॉटम’ में देखा गया था. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अक्षय ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से धूम मचा दी थी. अक्षय और ट्विंकल अपने बिन्दाज़ अंदाज़ और बेबाक बोलों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं. वहीँ अब ट्विंकल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बच्चों के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि आम लोगों की तरह ही पालती- पोसती आई हैं लेकिन उनके बच्चे कईं बार एक्स्ट्रा प्रिविलेज मान कर उन्हें अमीर समझ लेते हैं.

ट्विंकल ने पूछा – कैसे ये श्योर करें कि बच्चे जमीन से जुड़े रहें

बीते दिनों इंफोसिस फाउंडेशन की चेयर प्रश्न सुधा मूर्ति के साथ हुई एक बातचीत में ट्विंकल खन्ना से जब उनके बच्चों के बारे में पुछा गया था तो उन्होंने हैरान कर देने वाले जवाब दिए थे. उन्होंने कहा कि कईं बार अच्छे घरानों के बच्चों को भी अमीरी के मामले में अपराधबोध होने लग जाता है. ऐसे में उन्होंने इस भावना पर काबू करने के लिए ज़मीन से जडें जोड़ कर रखने की सलाह दी थी. बता दें कि सुधा मूर्ति संग उनका यह विडियो यूट्यूब पर भी काफी समय तक ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा था.

सुधा मूर्ति की बात पर सहमत दिखीं ट्विंकल

इस बातचीत के दौरान सुधा मूर्ति ने ट्विंकल को बताया कि किस तरह से वह अपने बेटे रोहन को 13 साल की उम्र में कुछ जनजातियों से मिलवाने ले जाया करती थीं. हालाँकि कुछ लोग यह सोच कर बच्चों को अनदेखा करते हैं कि वह अमीर घर में पैदा हुआ है तो सब अपने आप सीख जायेगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी सही नहीं है किसी को भी टैलेंट को हलके में नहीं लेना चाहिए. वहीँ ट्विंकल खन्ना ने भी सुधा मूर्ति की इस बात पर अपनी हामी भर दी और बताया कि वह हमेशा बच्चों के साथ कम से कम टाइम में भी अडजस्ट होने की पूरी कोशिश करती हैं.

आरव के सवाल का कुछ ऐसे दिया था जवाब

ट्विंकल आरव द्वारा कही गई एक बात को याद करते हुए कहती हैं – एक दिन, मेरे बेटे ने पूछा, ‘मेरे पास ये सब चीजें क्यों हैं और उन लोगों के पास क्यों नहीं?’ (हम इतने अमीर क्यों हैं बाकि क्यों नहीं हैं) इसपर मैंने बेटे से कहा, ‘जब आप अपने मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, तो इसका इस्तेमाल करना आपकी जिम्मेदारी है. भले ही वह चांदी का चम्मच न हो, हो सकता है कि वह प्लास्टिक का चम्मच हो, लेकिन अगर आपके पास किसी भी प्रकार का चम्मच है, तो आप इसका यूज दलिया निकालने के लिए करते हैं और इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देते हैं जिसके पास यह नहीं है.

बेटे आरव की लाइफ स्टाइल में दिखा बदलाव

ट्विंकल ने आगे बात करते हुए बताया कि उस दिन के बाद से उन्होंने आरव के अंदर कुछ अलग देखने को मिल गया था. इस बदलाव से उन्होंने काफी कुछ सीखा था. वह महसूस किया है कि विशेषाधिकार एक ऐसा मंच है जिसका उपयोग अन्य लोगों की मदद करने के लिए किया जा सकता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेटे आरव के अलावा ट्विंकल और अक्षय की एक बेटी नितारा भी है. ट्विंकल भी अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं.’ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रहती है. ट्विंकल का यह कहना है कि वह कभी भी लाइमलाइट का असर अपने बच्चों पर नहीं डालना चाहती हैं इसलिए उन्हें डाउन टू अर्थ रखने के लिए वह हमेशा उनकी परवरिश साधारण माँ की तरह ही करती आई हैं.