Throwback: जब मधुबाला को अंग्रेजी ना आने के चलते देव आनंद ने मार दिया था ताना, एक्ट्रेस ने गुस्से में उठा दिया था ये कदम

बेशक ही अब समय काफी मॉडर्न हो चुका है लेकिन बात अगर पुराने जमाने की आती है तो सबसे पहले ज़हन में बॉलीवुड के दिग्गजों सितारों का चेहरा आता है साथ ही पुराने जमाने के गीत हमारे जहन में गूंजने लगते हैं. वही देव आनंद और मधुबाला बीते समय के बेहतरीन कलाकारों में से एक साबित हुए हैं. यह ऐसे 2 नाम है जिन्होंने एक समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पूर्ण तौर पर राज किया है. दोनों एक्टर्स ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें से ‘काला पानी’, ‘आराम’, ‘मधुबाला’ आदि उनकी प्रमुख फिल्में है. आज भी लोग इन फिल्मों को बेहद चाव से देखते आ रहे हैं. मधुबाला देव आनंद के कई किस्से बॉलीवुड जगत में मशहूर रहे हैं. गौरतलब है कि मधुबाला को अंग्रेजी भाषा का कोई ज्ञान नहीं था ऐसे में एक बार देवानंद ने मधुबाला को अंग्रेजी भाषा को लेकर ऐसी बात कह दी थी कि अभिनेत्री ने तुरंत अंग्रेजी सीखने की ठान ली थी. आइए आपको बताते हैं इस अनसुने किस्से के बारे में.

दरअसल यह बात उस समय की है जब 1950 में देवानंद और मधुबाला एक साथ ‘आराम’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के सेट पर जब देव आनंद का कोई दोस्त उनसे मिलने आया तो वह उनसे अंग्रेजी में बात करने लगे. इस बीच जब ज़िक्र मधुबाला का आया तो मधुबाला ने अपना नाम सुन लिया लेकिन वह यह नहीं समझ पाई कि आखिर उनके बारे में क्या बातचीत चल रही है. ऐसे में मधुबाला दोनों की बातचीत खत्म होने का इंतजार करने लगी कि कब उन दोनों की बात खत्म होगी और कब वह देव आनंद से बात करेंगे. जब दोनों दोस्तों की बातचीत खत्म हुई तो मधुबाला ने देव साहब के पास जाकर पूछा कि, ‘आप अपने दोस्त से मेरे बारे में क्या बात कर रहे थे और मेरा नाम क्यों ले रहे थे?’ उनका सवाल सुनकर देव साहब पहले तो मुस्कुराने लगे और फिर उन्होंने कह दिया कि, ‘कुछ भी नहीं यूं ही आपके बारे में पूछ रहा था.’

देव आनंद साहब ने आगे बताया कि, ‘मैंने उससे आपके काम की काफी तारीफ की और कहा कि आप काफी मेहनती कलाकार हैं.’ परंतु मधुबाला को देव साहब के जवाब से तसल्ली नहीं हुई और उन्होंने एक बार फिर से देव साहब से सवाल कर दिया. मधुबाला ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है आप मुझसे असली बात को छुपा रहे हैं और तब देव आनंद साहब ने मधुबाला से पीछा छुड़ाने के लिए सख्त जवाब दे दिया. उन्होंने बोला कि, ‘यदि आपको भरोसा नहीं है तो मैं क्या ही कर सकता हूं शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था ऐसे में अगर आपको लगता है कि मैं आपकी बुराई कर रहा था तो आप अंग्रेजी ही क्यों नहीं सीख लेती?’

गौरतलब है कि देव साहब के इस तर्क को सुनकर मधुबाला काफी हर्ट हो गई यह बात उनके दिल को चुभ गई और उन्होंने तुरंत अंग्रेजी सीखने का फैसला ले लिया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि अब वह देव आनंद से जिस दिन बात करेंगी तो वह अंग्रेजी सीखने के बाद ही बात करेंगी. इस वाक्य के बाद मधुबाला सेट पर हर रोज अंग्रेजी की किताब पढ़ा करती थी. जबकि सेट पर मौजूद सभी लोग और देव आनंद साहब दूर से मधुबाला को ऐसे पढ़ता हुआ देखकर उनका मजाक बनाते थे. एक दिन राइटर बाबू राव पटेल की पत्नी सुशीला रानी जब सेट पर पहुंची तो मधुबाला को अंग्रेजी सीखता हुआ देखकर काफी खुश हुई और उन्होंने मधुबाला का ट्यूशन देने का फैसला ले लिया. इसके बाद कुछ ही महीनों में मधुबाला ने अंग्रेजी सीख ली और फिर आखिरकार उन्होंने देव साहेब से बात की. हालांकि उस दिन मधुबाला को अपने साथ अंग्रेजी में बात करता देखकर देव साहब के चेहरे पर भी अलग ही मुस्कुराहट थी.