VIDEO: जब कविता देवी ने WWE के रिंग में पहनी थी सलवार-कमीज़, हर कोई इस ‘मरदानी’ को देखता ही रह गया

कविता देवी WWE के रिंग में भारत का नाम रोशन करने वाली भारत की पहली महिला फाइटर थी. जिन्होंने WWE के रिंग में दमदार फाइटिंग करके अपने नाम को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया था. यह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थी. जानकारी के लिए बता दें यह रिंग में कोई विदेशी कपड़ा पहन के नहीं उतरती बल्कि भारतीय कपड़े यानी कि सूट सलवार पहनकर रिंग में फाइट करती थी. अपनी इसी अदा के कारण अदा कविता देवी एक टाइम पर न्यूज़ की हेडलाइन में छाई हुई थी. थोड़े टाइम पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें यह WWE के रिंग में जबरदस्त फाइटिंग करती हुई दिखाई दे रही थी. इस वीडियो में इन्होंने सूट सलवार पहना हुआ था इसी के कारण यह सुर्खियों में छाई हुई थी. और इन्होंने सूट सलवार पहनकर भी विदेशी फाइटरो की जमकर धुलाई की थी. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कविता देवी भारत की पहली ऐसी महिला रेसलर थी जिन्होंने WWE में भाग लिया था. और इनकी सबसे खास बात यह है कि उन्होंने विदेश में जाकर भी अपना तौर तरीका नहीं छोड़े यह अपनी हर फाइट भारतीय सूट सलवार पहनकर लड़ती है.

आज कविता देवी अपनी दमदार फाइटिंग के दम पर इतनी फेमस हो गई है कि उन्हें सब लोग जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि एक समय ऐसा आ गया था कि उन्होंने अपनी जान तक लेने की कोशिश की थी. दरअसल बात कुछ ऐसी है कि कविता देवी ने अपने करियर को वेटलिफ्टिंग से शुरू किया था. 2016 में एक वेटलिफ्टिंग की प्रतिस्पर्धा हुई थी जिसमें कविता देवी ने भी हिस्सा लिया था. इस प्रतिस्पर्धा में उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. जैसे-जैसे कविता देवी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते चले गई वैसे वैसे वह अपने करियर से दूर होती चली गई उन्होंने शादी की उसके बाद उनके बच्चे हो गए और वह अपने पहलवानी वाले कैरियर से बिल्कुल ही दूर हो गई. गौरतलब है कि शादी के बाद कविता देवी के ससुराल वाले चाहते थे कि वह खेल कूद छोड़कर अपने परिवार को संभाले. तब यह इन बातों से इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने खुद की जान लेने के बारे में सोच लिया. इसके बाद जैसे जैसे दिन बीते इन्होंने अपने ससुराल वालों को समझाया और खेलकूद में फिर से हिस्सा लिया और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई. आज उन्होंने अपने नाम को एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है कि पूरी दुनिया उनको जानती है.

वायरल हो गया था उनकी फाइट का वीडियो

दरअसल कविता ने देवी पहले एक यंग क्लासिक फाइट में ही से लिया था लेकिन यह इसमें ज्यादा समय तक दूसरे फाइटर्स के साथ टिक नहीं पाई थी. लेकिन जितनी देर उन्होंने फाइट की थी उतनी देर में ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. उसके बाद उन्होंने दोबारा फाइटिंग में हिस्सा लिया और आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे उन्होंने कुछ ही सेकंड से अपने विरोधी फाइटर्स को जमीन पर पटक दिया. और उस को हरा दिया.

इस फाइट ने बना दी अलग पहचान

बता दे कविता देवी ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2004 में लखनऊ के एक फाइटिंग स्कूल से पहलवानी की ट्रेनिंग ली थी. 2004 से लेकर 2014 तक उन्होंने कई प्रकार के नेशनल तथा इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया. यही नहीं उन्होंने 2016 में वेटलिफ्टिंग गेम में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया और भारत का नाम रोशन किया.

 

लेकिन उनके फाइटिंग कैरियर को सही पहचान तब मिली जब उन्होंने WWE विदेशी महिलाओं को धूल चटाई. उनकी इस फाइट का वीडियो काफी वायरल हुआ और यह वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया क्योंकि इस वीडियो में कविता ने भारतीय वेशभूषा धारण कर रखी थी. फोगाट बहनों के बाद विदेश आए पहलवानी में अगला नाम कविता देवी का लिया जाता है इन्होंने अपने जीवन को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किए हैं. और आखिर कार्य है सफल हो गई.