Site icon NamanBharat

जब कमल हासन की “मरुधानयागम” के सेट पर पहुंची थीं क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय, अब तक नहीं बनी फिल्म

कमल हासन ने अपनी एक्टिंग के मनोरंजन जगत में अपने दमदार पहचान बनाई है। सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग का लोहा माना जाता है। कमल हासन एक अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी हैं। कमल हासन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है और भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। कमल हासन ने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है।

कमल हासन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार के रूप में की थी। उनकी पहली तमिल फिल्म “कलाथुर कन्नमा (1960)” थी। इसके बाद कमल हासन ने साउथ की कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया और खूब नाम कमाया। कमल हासन ने फिल्म “अरंगेट्रम” से बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया था।

कमल हासन हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी मुख्य अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू फिल्म “एक दूजे के लिए” थी, जो 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। कमल हसन का फिल्मी करियर सफल रहा है लेकिन साउथ सुपरस्टार कमल हासन को हमेशा सफलता ही नहीं मिली। कई बार इन्हें असफलता का भी सामना करना पड़ा।

जी हां, कमल हासन को कई बार नाकामयाबी का भी सामना करना पड़ा है। उनकी कई फिल्में शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही अधर में रह गईं। अब “इंडियन 2” को ही देख लीजिए। सालों बाद अब जाकर इसकी शूटिंग फिर से शुरू हो पाई है। दरअसल, फिल्म “इंडियन 2” के सेट पर काफी दिनों पहले एक दुखद हादसा हुआ था। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी तो वहीं 10 लोग घायल हो गए थे।

हादसा चेन्नई में “इंडियन 2” के सेट पर उस समय हुआ जब फिल्म के सेट पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन गिर गई, जिसके चलते सेट पर बड़ा हादसा हो गया। लेकिन बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता होगा कि कभी अभिनेता कमल हासन भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनाने के लिए तैयार थे। जी हां, वह फिल्म “मरुधानयागम” है, जो लंबे समय से अटकी पड़ी है।

आपको बता दें कि “मरुधानयागम” फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म थी, जिसकी शूटिंग 1997 में शुरू हुई थी। जबकि 1991 में स्क्रिप्ट पर काम चल रहा था। उस समय भारतीय सिनेमा के इतिहास में “मरुधानयागम” को 80 करोड़ के बजट के साथ सबसे महंगी फिल्म बताया गया था। जब अक्टूबर 1997 में चेन्नई स्थित एमजीआर फिल्म सिटी में “मरुधानयागम” की शूटिंग शुरू हुई तब क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने चीफ गेस्ट के तौर पर सेट का दौरा किया था।

फिल्म की कहानी मोहम्मद यूसुफ खान नाम के 18 वीं शताब्दी के एक योद्धा पर आधारित थी। कमल हासन लीड रोल करने वाले थे। वहीं एक इंटरनेट यूजर ने “मरुधानयागम” के सेट पर क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय के दौरे की एक तस्वीर साझा करके याद ताजा कर दी। ऐसा बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक वह सेट पर रहीं। इसके साथ ही तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र ने “मरुधानयागम” पर फिर से काम शुरू किया जाए, ये इच्छा जाहिर की। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में लीड रोल के लिए कमल हासन के अलावा कोई भी परफेक्ट नहीं होगा।

 

 

 

 

Exit mobile version