बेटे की शादी पर जमकर थिरके थे राज बब्बर के कदम, रणबीर कपूर के इस गीत पर लगाए थे ठुमके

बॉलीवुड में कईं बेहतरीन कलाकारों ने शिरकत की है. इन्ही में से राज बब्बर भी एक हैं. राज बब्बर का नाम 80 दशक के टॉप एक्टर्स में आता है. इन्होने हिंदी ही नहीं बल्कि कईं पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. बीते वर्ष राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की शादी हुई थी. इस दौरान राज बब्बर का अलग ही रूप देखने को मिला था. हाल ही में सोशल मीडिया के उनके बेटे की शादी के दौरान बनाए गए विडियोज सामने आये हैं. इन विडियोज को फैन्स द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि प्रतीक बब्बर ने ‘जाने तू या जाने ना’, ‘एक दीवाना था’ आदि जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपनी अलग पहचान कायम की है. प्रतीक की शादी 23 जनवरी 2019 में महाराष्ट्रीयन तरीके से लखनऊ शहर में की गई थी. इस बीच राज बब्बर की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

प्रतीक बब्बर की शादी पर राज बब्बर का कुछ अलग ही स्टाइल देखने को मिला. इस बात की जानकारी उनकी बेटी जूही बब्बर ने खुद दी है. हाल ही में उन्होंने इस बारे में बताया कि, “वह एक शानदार शादी थी. प्रतीक हमारे घर में सबसे छोटा और लाडला है ऐसे में उसकी शादी को लेकर हम सब काफी उत्साहित भी थे. म्यूजिक चलने की देर थी कि हम सब झूम कर नाचने लगे. पापा राज बब्बर के लिए वह दिन सबसे ख़ास यादों में से एक रहा है. वह बहुत कम डांस करते हैं लेकिन छोटे बेटे की शादी की ख़ुशी ने उन्हें इतना खुश किया कि वह चाह कर भी खुद को नहीं रोक पाए.”

जूही ने बताया कि शादी के समय राज बब्बर की ख़ुशी का अंदाजा उनके डांस मूव्स से साफ़ तौर पर लगाया जा सकता था. इस शादी में जूही के पति अनूप सोनी, भाई आर्य बब्बर, माँ जैसमीन बब्बर भी शामिल थीं. सबने रणबीर कपूर के गाने ‘बचना ए हसीनों’ पर खूब डांस किया. बता दें कि प्रतीक और सान्या की सगाई साल 2018 में हुई थी. दोनों कईं सालों से एक-दुसरे को जानते थे और डेटिंग कर रहे थे. आख़िरकार दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. शादी के बाद इनका ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में रखा गया था जिसमे बॉलीवुड जगत की कईं जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुई.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रतीक हाल ही में फिल्म ‘मुल्क’ में भी नज़र आए थे. हालाँकि इनका फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद भी वह किसी बड़े स्टार से कम लाइफस्टाइल नहीं जीते. ख़बरों की माने तो राज बब्बर और प्रतीक के बीच पहले रिश्ते ठीक नहीं थे. यहाँ तक कि प्रतीक के बॉलीवुड में डेब्यू करते ही उन्होंने अपने सरनेम को हटा दिया था. बताया जाता है कि उस समय वह ड्रग एडिक्शन से जूझ रहे थे लेकिन बाद में दोनों बाप बेटे के रिश्ते बेहतर हो गए और उनकी बुरी लत भी छुट गई.