Video: जब शाहरुख खान ने उड़ाया था नील नितिन मुकेश के नाम का मजाक, एक्टर ने भरी महफिल कर दी थी SRK की बोलती बंद

बॉलीवुड के सितारों के बीच कॉम्पिटीशन को लेकर झगड़े या मनमुटाव होना आम बात है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि जब यह बहस या झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला काफी ज्यादा गरमा गया। वहीं अगर हम हिंदी फिल्म पुरस्कारों की बात करें तो इसमें कलाकारों या उनके परिजनों का मजाक बनाने की परंपरा रही है। एक अवॉर्ड शो के दौरान नील नितिन मुकेश ने एक बार अपने पिता और दादा के नाम का मजाक उड़ाने पर शाहरुख खान और सैफ अली खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

दरअसल, यह पूरा मामला इस प्रकार है कि एक अवॉर्ड शो को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सैफ अली खान होस्ट कर रहे थे। अवॉर्ड शो को होस्ट करते हुए शाहरूख खान ने अभिनेता नील नितिन मुकेश का मजाक बनाते हुए कहा था कि तुम्हारे तीन नाम हैं लेकिन एक भी सरनेम नहीं है। हमारे सब के सरनेम हैं, तुम्हारा सरनेम क्यों नहीं है।

शाहरुख खान और सैफ अली खान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने नील नितिन मुकेश के पिता और दादा पर भी ऐसे ही मजाकिया अंदाज में तंज कसा था। इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और सैफ अली खान अवॉर्ड नाइट को होस्ट कर रहे और इस दौरान शाहरुख खान ऑडियंस में बैठे अभिनेता नील नितिन मुकेश से कहते हैं कि मुझे तुमसे एक सवाल पूछना है।

इसके बाद शाहरुख खान नील नितिन मुकेश से पूछते हैं तुम्हारा नाम है नील नितिन मुकेश। भैया सरनेम कहां पर है, यह तो सारे फर्स्ट नेम हैं। तुम्हारा कोई सरनेम क्यों नहीं है। हम सभी का है। शाहरुख खान की इस बात को सुनने के बाद सभी लोग हंसने लगे थे परंतु यह बात नील नितिन मुकेश को बुरी लग गई।

शाहरुख खान की इस बात पर नील नितिन मुकेश जवाब देते हुए कहते हैं कि “बहुत अच्छा सवाल है सर. शुक्रिया शाहरुख और सैफ सर लेकिन क्या मैं थोड़ी सी इजाजत ले सकता हूं कुछ बोलने के लिए?” नील नितिन मुकेश कहते हैं कि “असल में मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बेज्जती है। यह ठीक नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि आप दोनों के लिए इस तरह का सवाल करना बहुत घटिया बात है। हमेशा इस तरह से फिल्म सेट के पोडियम पर खड़े होकर मजाक बनाना।”

नील नितिन मुकेश आगे दर्शकों से माफी मांगते हुए कहते हैं कि “मैं निजी तौर पर इसे एक बेइज्जती के तौर पर देखता हूं। मुझे लगता है कि आप दोनों को बस चुप हो जाना चाहिए। मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है। मैंने बहुत मेहनत की है, जिसकी वजह से मैं यहां पर सबसे आगे की 10 लाइनों में बैठा हुआ और मुझसे शाहरुख खान और सैफ अली खान की ओर से सवाल पूछा जा रहा है। आप दोनों बस चुप रहिए।” नील नितिन मुकेश ने इस घटना के बाद शाहरुख खान को थप्पड़ तो नहीं जड़ा लेकिन बिना थप्पड़ मारे ही संस्कार जरूर सिखा दिए थे।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हॉलीवुड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जब ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान अभिनेता विल स्मिथ ने अवार्ड शो को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिश रॉक को उनकी पत्नी का मजाक उड़ाए जाने पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया था।

जब नील नितिन मुकेश ने जवाब दिया तो शाहरुख और सैफ अली खान की बोलती बंद हो गई थी। दोनों का चेहरा ठीक वैसा ही था जैसा क्रिश रॉक का विल स्मिथ द्वारा तमाचा जड़ देने के बाद था परंतु इन दोनों ही मामले में फर्क इतना था कि विल स्मिथ ने क्रिश रॉक को अपने हाथ से तमाचा जड़ा था। वहीं नील नितिन मुकेश ने शाहरुख और सैफ के साथ यह काम शब्दों से किया था।