जानिए कोरोना वायरस से ठीक होने के कितने दिनों बाद आप लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानिए डॉक्टरों की सलाह

पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही है। हर दिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है। वहीं लोग अभी दूसरी लहर से ही त्राहीमाम कर रहे हैं लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि वायरस की तीसरी लहर ने भी देश में दस्तक दे दी है। खबरों की मानें तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने की अशंका जताई जा रही है। वहीं देश में टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। हालांकि देश में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित लोगों के आंकड़े बढ़ रहें वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो रहे हैं।

ऐसे में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों के मन में काफी सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर ठीक होने के बाद उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए या नहीं? क्या कोरोना से रिकवर मरीजों के वैक्सीनेशन के लिए कोई खास निर्देश हैं? जाहिर सी बात है आपके मन में भी ऐसे ही सवाल होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आप वैक्सीन कब लगवा सकते हैं।

रिकवरी के कितने दिनों बाद वैक्सीन लेना ठीक?

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए डॉक्टर्स का क्या मानना है। इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को वैक्सीन लगवाने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का इंतजार करना जरूरी है। अगर कोरोना से रिकवर हुए मरीज ने वैक्सीन का पहला डोज लगावाया है तो दूसरा डोज लगवाने के लिए भी मरीज को 6 हफ्तों का इंतजार करना जरूरी है।

अब आप सोच रहे होंगे कि कोरोना के लक्षण खत्म होने के बाद हफ्तों को कैसे काउंट करें तो सीधा सा जवाब है। जिस दिन आप कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो जाते हैं उसके 6 से 8 हफ्तों के बाद आप कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं डॉक्टर बताते हैं कि कोरोना मरीजों के टीकाकरण की प्रक्रिया भी आम टीकाकरण की प्रक्रिया की तरह ही होती है। इसलिए टीका लगवाने से पहले घबराने की जरूरत नहीं है।

रिकवरी के बाद एंटीबॉडी बनने में लगता है वक्त-

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 6 हफ्तों का इंतजार इसलिए बोला जाता है क्योंकि कोरोना वायरस से ठीक होने के तुरंत बाद ही अगर टीका लगवाते हैं तो आपके शरीर के अंदर एंटीबॉडी बनने में दिक्कत आ सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के ठीक होते ही उसके शरीर में खुद से एंटीबॉडी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। ठीक उसी तरह वैक्सीन भी आपके शरीर में एंटीबॉडी बनाने का काम ही करती है। लेकिन अगर आपके शरीर में पहले से ही एंटीवॉडी की प्रक्रिया चल रही होगी तो वैक्सीन का असर ज्यादा नहीं दिखेगा।

ठीक होने के बाद भी फॉलो करें गाइडलाइन्स-

इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप ठीक होने के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए 6 हफ्तों का इंतजार करें। हालांकि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को कोविड 19 गाइडलाइन्स को फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। कई लोग मानते है कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन वैक्सीन लगवाने के 2 से 6 हफ्ते के बाद ही व्यक्ति सुरक्षित होता है। अगर वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण के संपर्क में आता है तो उसके संक्रमित होने का खतरा रहता है।