कभी दिव्या भारती की फिल्म ‘लाडला’ करने से घबरा गई थी श्रीदेवी, तब सेट पर ही करवाना पड़ा था गायत्री मंत्र

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जो दर्शकों में हमेशा हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ चुके. 90’s की दशक की कुछ फिल्में ऐसी है जिनका आज के फिल्मों से कोई मुकाबला नहीं है. ऐसी ही एक फिल्म है लाडला. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे. उस समय की सबसे हिट जोड़ियों में अनिल कपूर और श्रीदेवी सबसे आगे हुआ करते थे मगर इस मूवी में श्रीदेवी को नहीं दिव्या भारती को कास्ट किया गया था. श्रीदेवी इस फिल्म में तब अाई जब दिव्या भारती की अचानक मौत हो गई. बता दे की फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के साथ अजीबोगरीब चीजें घटित हुई थीं.

दरअसल हाल ही में ‘लाडला’ फिल्म को बॉलीवुड में रिलीज हुए 27 साल हो चुके है इसी मूवी से जुड़ी है कुछ रहस्यमयी बातें. फिल्म से जुड़े लोग बताते है कि के दौरान कई अजीब हादसे हुए थे. डायरेक्टर्स ने इस फिल्म के लिए श्रीदेवी से पहले सुपरहिट एक्ट्रेस दिव्या भारती को कास्ट किया था और दिव्या भारती ने फिल्म की शूटिंग आधे से ज़्यादा खत्म भी कर ली थी. मगर वह फिल्म पूरा नहीं कर पाई और अचानक उनकी मौत की खबर आ गई.

हालांकि दिव्या की मौत के समय साल 1993 में फिल्म की शूटिंग चल ही रही थी तभी यह दिग्गज अभिनेत्री चल बसी. उनके आकस्मिक मौत से मेकर्स भी मुश्किल में पड़ गए थे, लेकिन तब श्रीदेवी पर भरोसा किया गया क्योंकि वह दिव्या भारती की हमशक्ल कही जाती थीं. इसलिए यह रोल उन्हें ऑफर कर दिया गया. वहीं श्रीदेवी ने भी दिव्या के किरदार को खुल के जीने की कोशिश की थी. श्रीदेवी ने अपना श्रेष्ठ एक्टिंग इस फिल्म में दिया है. मगर एक बात सबने गौर की की श्रीदेवी बार बार उसी डायलॉग में रुकती थी जहा दिव्या भारती अटका करती थी. ऐसे में सेट पर काफ़ी लोग डर गए थे.

वहीं इस घटना के बाद फिल्म में काम कर रहे शक्ति कपूर ने सलाह दी कि सेट पर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. उनकी बात मानते हुए गायत्री मंत्र का जाप और सेट्स पर पूजा-पाठ किया गया, जिसके बाद जाकर श्रीदेवी अपनी लाइन बोल पाईं और सीन की शूटिंग पूरी हुई. इस फिल्म को ना सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि इसने उस दौर में 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उस समय के हिसाब से यह फिल्म बहुत हिट हुई थी. बता दे कि फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी के साथ साथ शक्ति कपूर, अनुपम खेर, रवीना टंडन, फरीदा जलाल जैसे दिग्गज सितारों ने भी अभिनय किया था. वहीं फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था.