शादी के बाद एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने कभी माँ ना बनने का लिया था फैसला, आखिर क्या थी इसकी वजह?

बॉलीवुड जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने एक समय पर सबके दिलों पर राज किया है लेकिन आज वह पर्दे से पूरी तरह से दूरी बना चुकी हैं. इन्ही में से एक है पुराने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी. एक समय में अरुणा ईरानी ने कईं लोगों को अपनी ख़ूबसूरती और दिलकश अदाओं का दीवाना बनाया है. बात एक्टिंग की हो या फिर डांस की, वह हर चीज में हमेशा आगे रही हैं. हाल ही में उनका जन्म दिन बीता था. फ़िलहाल वह 74 साल की हो चुकी हैं. हालाँकि उन्होंने अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किए हैं लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोविंग में कभी कोई कमी नहीं आई है.

बता दें कि कोई भी फिल्म तब तक अधूरी है, जब तक उसमे एक हीरो और एक विलेन ना हो. क्यूंकि बिना विलेन के फिल्म की स्टोरी में वह दम नहीं रहता, जो एक खलनायक का रोल उसमे जान डाल सकता है. फिल्म इंडस्ट्री में जितना नाम हीरो कमाते हैं, उससे कहीं ज्यादा विलेन भी कमाते हैं. वहीँ अरुणा ईरानी उस समय की बेहतरीन खलनायका गिनी जाती रही हैं. उन्होंने कईं फिल्मों में वैम्प किरदार निभा कर वाहो-वाही बटोरी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त 1946 को सपनों की नगरी मुंबई में हुआ था. उनके कुल आठ भाई-बहन थे जिनमे से वह सबसे बड़ी थी. हालाँकि उस समय में लड़कियों को कम ही पढ़ाया जाता था लेकिन इसके बावजूद भी अरुणा ने छठी कक्षा तक पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उनके घरवालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह सभी बच्चों की शिक्षा पूरी कर पाएं इसलिए उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. जब अरुणा महज़ 15 साल की ही थी तो उन्होंने ‘गंगा जमना’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बादस उन्होंने एक के बाद एक फिल्मों में काम किया. अब तक उन्होंने फ़िल्मी करियर में 500 से अधिक फिल्में की हैं.

अरुणा ने हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी और गुजराती फिल्मों में भी काम करके नाम कमाया है. अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, नया जमाना, फ़र्ज़, बॉबी, सरगम, रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी, बेटा अदि फिल्में उनकी प्रमुख फिल्में रही हैं. उन्हें साल 1984 में आई फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड के लिए भी नवाज़ा गया था. एक वक़्त ऐसा भी आया जब अरुणा का नाम डायरेक्टर व एक्टर महमूद के साथ जोड़ा गया. कुछ लोगों के अनुसार दोनों ने शादी भी कर ली थी. लेकिन अरुणा के अनुसार उन दोनों के बीच दोस्ती के इलावा कभी कुछ नहीं था जो उनका रिश्ता आगे बरकरार रखा जा सकता.

लगातार इतनी फिल्मों में काम करने के चलते अरुणा का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा है. वह 40 साल की हो गईं थी लेकिन उन्होंने कभी शादी की नही सोची थी. लेकिन बाद में 1990 में उन्होंने कुक्कू कोहली से सात फेरे ले लिए. हालाँकि कुक्कू पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे इसके बावजूद भी अरुणा ने उन्हें चुना. कुक्कू के बच्चों की माँ बन्ने के लिए अरुणा ने फैसला किया कि वह अपने खुद के बच्चे कभी पैदा नहीं करेंगी. इसके इलावा अगर वह बच्चे पैदा करती तो उनके और कुक्कू के बच्चों के बीच जनरेशन गैप का अंतर भी आ जाता, इसलिए उन्होंने हमेशा कुक्कू के बच्चों की माँ बन कर रहने का निर्णय कर लिया.