आखिर भारतीय महिलाएं क्यों भरती हैं मांग में सिंदूर? जानिए सिंदूर भरने का सही तरीका

सिंदूर का रंग लाल होता है, जिसे हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाएं अपनी मांग में भरती हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर महिलाएं सिंदूर अपने मांग में भरती हैं तो इससे पति की उम्र लंबी होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। हिंदू देवियों की पूजा में भी सिंदूर का इस्तेमाल किया जाता है। बिना सिंदूर की पूजा अधूरी मानी जाती है। भारतीय शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर का काफी महत्व है। सिंदूर सुहाग की निशानी मानी गई है और यह सुहाग की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का प्रतीक है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं 16 शृंगारों में से एक सिंदूर लगाने की प्रथा आज की नहीं है बल्कि यह सदियों से ही चली आ रही है। धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टि से सिंदूर लगाना फायदेमंद माना गया है। आज हम आपको सिंदूर से जुड़ी हुई कुछ खास बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इस वजह से भारतीय महिलाएं मांग में भरती हैं सिंदूर

  • ऐसा माना जाता है कि मांग में लाल रंग का सिंदूर लगाया जाए तो इससे माता पार्वती महिलाओं को अखंड सुहागन होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार जो महिलाएं अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं, उन महिलाओं के पति की रक्षा स्वयं माता पार्वती जी करती हैं। माता सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से रक्षा भी करती हैं।
  • शास्त्रों के अनुसार अगर सिर में सिंदूर महिलाएं लगाती हैं तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी का घर प्रवास करने और भाग्य का संकेत दर्शाता है। सिंदूर की सकारात्मक ऊर्जा महिला और उसके पति पर अच्छा प्रभाव डालती है। सिंदूर अच्छे भाग्य और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक माना गया है।

  • अगर महिलाएं हल्दी वाला सिंदूर लगाती हैं तो यह बहुत ही शुभ माना गया है। इससे एकाग्रता बढ़ती है और मन शांत रहता है। हल्दी वाला सिंदूर लगाने से कई प्रकार के रोग और दोष दूर हो जाते हैं।
  • वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो सिंदूर लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। सिंदूर लगाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। सिंदूर में पारा मौजूद होता है जो झुर्रियों जैसी समस्याओं से बचाता है। सिंदूर में मौजूद तत्व इस स्थान से शरीर में मौजूद वैद्युतिक ऊर्जा को कंट्रोल करता है, जिससे कई बीमारियां दूर रहती हैं।

सिंदूर लगाते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

  • शास्त्रों में इस बात का जिक्र किया गया है कि महिलाओं को कभी भी दूसरों के सामने अपनी मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से पति को नजर लग जाती है और प्यार में भी कमी आती है।
  • सिंदूर को किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए और ना ही किसी अन्य का सिंदूर प्रयोग में लाना चाहिए।
  • अगर सिंदूर जमीन पर गिर जाए तो उसको आप दोबारा इस्तेमाल मत कीजिए क्योंकि यह अपशकुन माना जाता है।
  • महिलाओं को यह कोशिश करनी चाहिए कि रोजाना पति के हाथ से ही माथे पर सिंदूर लगवाएं। अगर आप रोजाना नहीं कर सकती हैं तो कम से कम हफ्ते में दो बार पति के हाथ से आप अपनी मांग में सिंदूर जरूर लगवा लीजिए।
  • शास्त्रों के मुताबिक सिंदूर हमेशा नाक की सीध में ही लगाना चाहिए। अगर आप टेढ़ा-मेढ़ा सिंदूर लगाती हैं तो इससे पति का भाग्य बिगड़ता है और जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं।
  • जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, आजकल के फैशन में महिलाएं अपनी मांग के सिंदूर को छुपा कर रखती हैं परंतु यह सही नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार सिंदूर दिखाई देना अच्छा होता है। अगर आप सिंदूर छुपाती हैं तो इससे पति के मान-सम्मान को हानि पहुंचने की संभावना रहती है।