Site icon NamanBharat

आखिर मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा? जानिए इसकी वजह और महत्वपूर्ण बातें

महाबली हनुमान जी को सभी देवताओं में शक्तिशाली माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इनकी सच्चे मन से पूजा आराधना करता है उस व्यक्ति के ऊपर हनुमान जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। जिस व्यक्ति के ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। वैसे तो किसी भी दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जा सकती है परंतु हफ्ते में सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। अगर उस दिन से संबंधित भगवान की पूजा की जाए तो व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होती है। ठीक उसी प्रकार मंगलवार का दिन भी महाबली हनुमान जी को समर्पित है।

मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करके मनोवांछित फल प्राप्त किया जा सकता है परंतु आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा क्यों की जाती है? आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल उत्पन्न होते हैं तो आज हम आपके सवालों का जवाब देंगे और हनुमान जी की पूजा के दौरान किन किन नियमों का पालन करना आवश्यक है, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

मंगलवार को इस वजह से होती है हनुमान जी की पूजा

महाबली हनुमान जी अजर अमर देवता माने गए हैं। ऐसा माना जाता है कि यह कलयुग में भी धरती पर वास करते हैं। अगर कोई भक्त इनको सच्चे मन से याद करता है तो उसकी सहायता के लिए यह तुरंत आते हैं। मंगलवार के दिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो हनुमान जी की भक्ति में लीन रहते हैं और इनका आशीर्वाद पाने की कोशिश करते हैं। पौराणिक मान्यताओं और विशेषकर स्कंद पुराण के मुताबिक, मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी वजह से यह दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे उत्तम दिन माना गया है।

मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए समर्पित है। अगर इस दिन विधि विधान पूर्वक संकट मोचन हनुमान जी की पूजा की जाए तो इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हनुमान जी की कृपा से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं।

हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक भी माना जाता है। इसी वजह से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। अगर मंगलवार के दिन व्रत और उपासना रखने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ किया जाए तो इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

हनुमान जी की पूजा और मंगलवार व्रत में इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Exit mobile version