भीख मांगकर हर महीने 40 हजार कमाती है महिला, हिसाब-किताब देखकर लोग हुए हैरान

मौजूदा समय में गरीबी को दुनिया के सबसे बड़े समस्याओं में से एक माना जाता है। आजादी के बाद से गरीबी एक बड़ी चिंता हमेशा से बनी हुई है। इस आधुनिक युग में गरीबी देश में एक लगातार बढ़ता हुआ खतरा है। गरीबी एक ऐसी मानवीय स्थिति को स्थिति है, जो हमारे जीवन में दुख-दर्द तथा निराशा जैसे विभिन्न समस्याओं को जन्म देती है। गरीबी में जीने वाला व्यक्ति ना तो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है ना ही उन्हें अच्छा स्वास्थ्य मिलता है।

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो गरीबी के चलते जैसे-तैसे अपना जीवन जीते हैं। गरीबी के चलते बहुत से लोग ऐसे हैं, जो सड़क किनारे रहते हैं और वह भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं। सड़क के किनारे भीख मांगकर अपना गुजारा करना, शायद सबसे मजबूरी भरा काम होता होगा। कोई अपनी जिंदगी में सबसे खराब दौर में ही भीख मांगने की सोच सकता है।

लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि एक ऐसी भिखारिन है, जिसकी हर महीने की कमाई करीब 40 हज्जार रुपए है तो? शायद इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए नामुमकिन होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं जो सड़क के किनारे बैठ कर भीख मांगती है और वह अच्छी खासी महीने की कमाई करती है।

इतना ही नहीं बल्कि महिला के पास एक डायरी भी है, जिसमें वह अपनी हर दिन की कमाई का हिसाब किताब रखती है। महिला और उसकी कमाई वाले बही-खाते की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इस महिला का हिसाब किताब देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि यह महिला भिखारी मलेशिया के सेरेम्बन की रहने वाली है। महिला की तस्वीर को फेसबुक पर सेपांग वायरल नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद एक बार के लिए आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस पोस्ट में एक महिला को सड़क के किनारे भीख मांगते देखा गया।

इसके साथ ही पोस्ट में यह बताया गया है कि इस महिला के महीने की कमाई करीब 40 रुपए है। महिला के पास जो बही-खाता मौजूद है उससे उसकी कमाई के बारे में जानकारी मिली। यह महिला अपने साथ एक रजिस्टर रखती है, जिसमें उसने अपनी होने वाली कमाई के एक-एक पैसे का हिसाब लिखा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला विदेशी है। वह बुर्का पहनकर सड़क के किनारे बैठ जाती है। जब उससे पूछा गया कि क्या वह मुस्लिम है, तो सिर्फ सिर हिला कर हाँ में जवाब देती है। उसके पास जो डायरी मिली है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। उसमें 2021 और 2022 की कमाई का पूरा हिसाब था। सोशल मीडिया पर लोग नोटबुक की तस्वीर वायरल होने के बाद कई तरह के कन्फ्यूजन में हैं।

जो यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई है उस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने यह लिखा है कि “क्या यह इसके एक दिन की कमाई है या अभी तक की कुल कमाई है?” वहीं कई लोगों ने हिसाब में गलती की बात का भी जिक्र किया है। वैसे देखा जाए तो अगर यह खबर पक्की है, तो महिला एक महीने में करीब 40 हजार रुपए कमाती है यानी मलेशिया के कई बड़ी कंपनियों में काम करने वालों से भी ज्यादा कमाई इस महिला भिखारी की है।