थाने पहुंचकर महिला बोली- मैं अमिताभ बच्चन की बेटी हूँ, सुनकर पुलिस भी हुई हैरान, जानिए पूरा मामला

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भला कौन नहीं जानता। यह एक ऐसी शख्सियत हैं। जो भारत के साथ-साथ देश-विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। हर कोई इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का दीवाना है। अक्सर अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहे हैं। इसी बीच बिहार के भोजपुर जिले से एक बेहद दिलचस्प वाक्या सामने आया, जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ था।

दरअसल, हम आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ जो मामला बताने जा रहे हैं वह बिहार के भोजपुर जिले का है। जब एक महिला थाने में पहुंचीं और वहां पर जाकर खुद को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी बताने लगी। इस दौरान जो भी थाने में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे, वह महिला की बात सुन कर आश्चर्यचकित रह गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा वाक्य आरा के टाउन थाना का है। जब महिला ने थाने में पहुंचकर खुद को अमिताभ बच्चन की बेटी बताया तो पुलिस कर्मियों के लिए इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल हो गया तो उन्होंने दोबारा से उस महिला से यह सवाल पूछा कि कौन अमिताभ बच्चन? तब महिला ने इसका जवाब देते हुए पुलिसकर्मियों को बताया कि फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन महिला ने बताया था।

जब महिला ने यह बात कही तो थाने में मौजूद पदाधिकारी के साथ-साथ सिपाही तक यह सुनकर हैरत में पड़ गए थे। बीते रविवार को महिला जब थाने में पहुंची तो उस समय के दौरान ड्यूटी पर एक पुरुष और एक महिला दरोगा मौजूद थे। महिला नाइटी पहन कर ही थाने में पहुंच गई थी और वह काफी रो रही थी। उसने थाने में कहा कि उसके घर में अंग्रेजों का शासन चलता है। तब थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उस महिला को बैठने के लिए कुर्सी दी।

इसके बाद जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोनी बताया और उसने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की बेटी है। अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए। इसके बाद पूछताछ के दौरान महिला में कई हैरान कर देने वाली बातें बताई।

महिला ने बताया कि उसका नाम मोनी है। वह फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की बेटी है और महिला ने दादा का नाम हरिवंश राय बच्चन बताया था। पुलिसकर्मियों को यह बात सुनकर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ तब उन्होंने पूछ लिया कि आखिर कौन से अमिताभ बच्चन? तब महिला ने जवाब दिया कि कौन बनेगा करोड़पति वाले।

महिला ने पुलिस के सामने यह भी बताया कि उसकी दादी ने उसका नाम आराध्या और मोनी रखा है। जब पुलिस ने उस महिला से पूछा कि वह कहां रहते हैं तो महिला ने जवाब दिया कि पाकिस्तान में रहते हैं। थाने के अंदर जब महिला पहुंची तो करीब आधे घंटे तक इसी तरह अजब गजब हरकतें करती रही। पुलिसकर्मी भी महिला की हरकतें देखकर समझ गए थे कि उसकी मानसिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

महिला कभी लालू यादव तो कभी अंग्रेज तो कभी पाकिस्तान का नाम थाने में ले रही थी। इतना ही नहीं बल्कि थाने के पुलिसकर्मियों को सैल्यूट करने के लिए भी कह रही थी। वहीं थाने के एक दरोगा डीके सिंह का ऐसा कहना है कि उक्त महिला नगर थाना क्षेत्र के चित्रटोली टोला व तरी महुल्ला इलाके के एक होटल के पास का पता बता रही थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से महिला हरकतें कर रही थी, उससे मालूम हुआ कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।