Video: मेट्रो में बच्चे को लेकर जमीन पर बैठ गई मां, किसी ने भी नहीं दी सीट, IAS ने गुस्से में कही ये बात

जब कभी भी हम मेट्रो में सफर करते हैं, तो अक्सर हम लोगों ने देखा होगा कि सीट ना खाली होने पर लोग जमीन पर ही बैठ जाते हैं परंतु जब कोई जरूरतमंद सीट की तलाश में आता है, तो लोग उसके लिए जगह खाली कर देते हैं परंतु कई बार ऐसा भी होता है कि लोग इतने पत्थर दिल हो जाते हैं कि उन्हें किसी की भी समस्या का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है और वह उनके लिए अपनी सीट से हिलने का नाम नहीं लेते।

वैसे देखा जाए तो कुछ मौके ऐसे भी आते हैं, जब इंसान को सीट से ज्यादा सामने वाले की हालत की परवाह करनी चाहिए परंतु शायद इस मेट्रो में ऐसा कोई नहीं था, जिसकी वजह से अपने बच्चे के साथ मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठी मां की किसी ने भी परवाह नहीं की थी। जी हां, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने मासूम छोटे से बच्चे के साथ सीट ना मिलने पर जमीन पर बैठने पर मजबूर हो गई।

अपने मासूम बच्चे के साथ जमीन पर बैठने पर मजबूर हुई मां

दरअसल, इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक महिला मेट्रो में अपनी गोद में छोटे से बच्चे को लिए जमीन पर बैठी हुई नजर आ रही है। उस महिला को सीट नहीं मिली थी, जिसकी वजह से एक मां अपने बच्चे की वजह से जमीन पर ही बैठने को मजबूर हो गई। ऐसी स्थिति में इंसानियत यही है कि अपनी सीट छोड़कर उस महिला को सीट दी जाए परंतु उसके आसपास मौजूद किसी ने भी उसे सीट नहीं दी।

इतना ही नहीं बल्कि उस महिला के आसपास जो भी लोग बैठे हुए थे, उन्हें इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि एक बच्चे के साथ खड़े होकर सफर करना उस महिला के लिए कितनी परेशानी भरी रहेगी। अन्य यात्री अपनी सीटों पर आराम से बैठे रहे, लेकिन महिला के लिए कोई भी दया नहीं है। इस वीडियो ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो को आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है।

IAS ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि आईएएस अधिकारी अवनीश शरण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर इसी प्रकार से वीडियोस पोस्ट करते रहते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। उन्होंने ही इस वीडियो को शेयर किया है, जो लोगों को इमोशनल कर रहा है।

वीडियो में यह दिखाया गया है कि कई बार लोग कितने पत्थर दिल हो जाते हैं और दूसरों की परेशानी में उनकी मदद नहीं करते। आईएएस अवनीश शरण में यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है अगर वह आपके व्यवहार में न दिखे।”

वीडियो देख लोग दे रहे अलग-अलग राय

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ लोग महिला के पक्ष में बोलते हुए उस पर दया दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि 9 घंटे ऑफिस में काम करने के बाद मेट्रो में अगर सीट मिल जाए, तो कोई किसी की नहीं सोचता। लगातार इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग राय देते हुए नजर आ रहे हैं।