21 बेडरूम और 4 स्विमिंग पूल वाला ये है दुनिया का सबसे आलिशान घर, बेचने के लिए पहली बार शेयर हुई तस्वीरें

दुनिया में ख़ूबसूरती के दीवानों की कोई कमी नहीं है. यहाँ एक से बढ़ कर एक बेमिसाल चीज़ें मौजूद हैं जो अपनी सुंदरता से सबको लुभावित करते आई हैं. बात अगर घर की करें तो हर मनुष्य सबसे शानदार और बड़े घर में रहने क इच्छा रखता है. हालाँकि ऐसे लग्जरी घर पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता. परन्तु यदि आपके पास अच्छा ख़ासा पैसा है और आप एक परफेक्ट हाउस की तलाश कर रहे हैं तो आपकी खोज को अब फुलस्टॉप लगने वाला है. क्यूंकि आज के इस स्पेशल पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन घरों से रूबरू करवा रहे हैं जिनके सामने बड़े बड़े -राज महल भी फेल लगते हैं. दुनिया के इस सबसे महंगे और आलीशान घर की अगले कुछ दिनों में बोली लगने वाली है. आप चाहें तो नीलामी में बोली लगाकर इस घर में रहने का सुख हासिल कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में ‘द वन’ नामक एक बेहद आलिशान घर मौजूद है जिसमे तमाम तरह की सुख सिविधाएं दी गई हैं. यह घर असल में यहाँ के कैलिफ़ोर्निया के पहाड़ों के बीचों-बीच मौजूद है. इस घर की आलिशानता को लेकर कईं खबरें छप चुकी हैं. यहाँ तक कि बड़े बड़े किले और हवेलियां भी द वन के सामने मामूली लगते हैं. घर की स्ट्रक्चर लगभग 10 हजार वर्ग फीट एरिया को कवर करती है. इस शानदार घर में आपको 21 बड़े बेडरूम, 45 सीटर सिनेमा थिएटर, 4 स्विमिंग के लिए प्प्ल्स और 30 कारों को एकसाथ खड़ा करने का गैराज मिलेगा. इतना ही नहीं बल्कि यहाँ फिटनेस का भी ध्यान सजगता से रखा गया है जिसके चलते घर में दौड़ने के लिए ट्रैक बनवाया गया है साथ ही सजने-संवरने के लिए पार्लर भी मौजूद है. घर चारों तरफ से खुला और हवादार है वहीँ घर के पड़ोसियों की बात करें तो हॉलीवुड के फेमस एक्टर्स जेनिफर एनिस्टन और टेस्ला बॉस एलोन मस्क शामिल हैं.

वैसे देखा जाए तो अगर धरती पर कहीं जन्नत का सुख है तो वह इसी घर में ही है. ऐसे में यदि आप इसको अपने नाम करने के इच्छुक हैं तो आपको इसके लिए 500 मिलियन डॉलर यानि 37 खरब 93 करोड़ और 7 लाख रूपये की बड़ी रकम का भुगतान करना पड़ेगा यह इस घर के मालिक ने शुरुआती कीमत रखी है. लेकिन कुछ ऑफर्स के चलते आप इस घर को थोडा सस्ते में भी ले सकते हैं. इसका कारण ये है कि इस घर के मालिक पर 165 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 1 खरब, 2 अरब 24 करोड़ रुपये का कर्ज है. जिसे चुकाने के लिए वह अपनी तय कीमत से कम में भी घर बेचने को तैयार हो सकता है.

नील नियामी जोकि पहले कभी फिल्म निर्माता भी रह चुके हैं, उन्होंने इस घर का इंटीरियर डिजाईन किया था. हैरानी की एक बात यह भी है कि ‘द वन’ को पूरा करने के लिए 7 साल का लम्बा समय लग गया था. . अब घर के मालिक ने पहली बार दुनिया के सबसे आलीशान घर की तस्वीरें पब्लिक के लिए जारी की हैं. जिसके बाद लोग इस घर की खूबसूरती और सुविधाएं देखकर मुग्ध हैं. घर के मालिक को उम्मीद है कि इन तस्वीरों को देखकर उन्हें बोली में लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल सकता है. इस शानदार घर का डिजाइन आर्केटेक्ट Paul McClean ने तैयार किया था.

अगर आप अमेरिका के सबसे महंगे और आलिशान घरों पर रिसर्च कर रहे हैं तो आपको इनकी बिक्री के लिए सबसे पहला नाम केन ग्रिफिन का ही मिलेगा. ग्रिफिन ने अब तक मैनहैटन में 238 मिलियन की लागत वाला पेंट हाउस लिया था. वहीँ अब यह घर अमेरिका का सबसे महंगा और बड़ा घर माना जा रहा है.. वहीं दुनिया की बात करें तो चीन के एक कारोबारी ने ब्रिटेन में मेगा हवेली खरीदने के लिए 275 मिलियन डॉलर का सौदा किया है. जबकि एक सऊदी राजकुमार एक फ्रांसीसी रिजॉर्ट को 300 मिलियन डॉलर यानी 22 अरब 25 करोड़ रुपये में खरीद चुका है.