यामी गौतम ने शादी में पहनी थी अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी और नानी का दिया नथ, देखें Wedding Photos

बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम अपना जन्मदिन 28 नवंबर को मनाती हैं। यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इसके बाद यामी गौतम ने बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया और खूब नाम कमाया है। 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में जन्मी यामी गौतम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिमाचल प्रदेश से ही की है।

यामी गौतम ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2008 में धारावाहिक चांद के पार चलो से की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक छोटे पर्दे के लिए काम किया और दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में सफल रहीं। यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म उल्लास उत्साह से की थी। इसके बाद यामी गौतम ने पंजाबी और तेलुगू फिल्मों में काम किया।

वहीं बॉलीवुड में यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म विकी डोनर से की थी। उनकी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद यामी गौतम ने कई शानदार फ़िल्में की और बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई।

अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 28 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। अभिनेत्री के इस खास मौके पर हम आपको यामी गौतम की शादी से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

यामी गौतम की शादी

आपको बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून 2021 को फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी रचाई थी। यामी गौतम और आदित्य धर के प्यार की शुरुआत दोस्ती से हुई थी। दोनों पहले एक दूसरे के लिए अजनबी थे। लेकिन साल 2019 में “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के सेट पर उनकी बातचीत शुरू हुई थी। आपको बता दें कि यह फिल्म उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।

गौरतलब है कि आदित्य धर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। फिल्म के प्रमोशन के साथ दोनों की दोस्ती भी गहरी होती चली गई और फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। लेकिन दोनों के रिश्ते के बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी थी। इसके बाद 4 जून 2021 को दोनों ने शादी रचा ली। अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के बाद लोग हैरत में पड़ गए थे।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ज्यादातर सितारे बड़े ही धूमधाम से शादी करते हैं। वहीं यामी गौतम और आदित्य ने बेहद सिंपल वेडिंग की थी। इन दोनों की शादी में कुछ करीबी और कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे।

शादी के दिन यामी गौतम ने लहंगे के बजाय गहरे लाल रंग की साड़ी को चुना था और अपने सिर पर उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा ले रखा था।

यामी गौतम ने अपने लुक को पूरा करने के लिए लॉन्ग नेक चैन के साथ हैवी चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स, एक मांग टीका और पहाड़ी नथ पहनी थी। यामी गौतम ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी हुई थी वह उनकी मां की साड़ी थी।

यामी गौतम ने शादी के ख़ास दिन पहनी थी 33 साल पुरानी साड़ी

जी हां, यामी गौतम ने अपनी शादी के खास दिन अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इतना ही नहीं बल्कि अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए यामी गौतम ने जो लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ रखा था, वह उनकी नानी ने अभिनेत्री को गिफ्ट किया था।

वहीं यामी गौतम ने अपनी शादी पर जो नथ पहनी हुई थी वह भी उनकी नानी ने ही उनको दी थी। यामी गौतम की नानी ने उनके लिए वह नथ काफी पहले ही बनवाकर रखी हुई थी। अपनी शादी पर यामी गौतम बेहद खूबसूरत लग रही थीं।