क्रिकेटर युजवेंद्र के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवराज सिंह हुए गिरफ्तार , जानिए पूरा मामला

भारत क्रिकेट में अपना इतिहास रचने वाले युवराज सिंह को तो सब लोग भली-भांति जानते होंगे उन्होंने 1 ओवर में 36 रन बनाकर इतिहास रचा था लेकिन आजकल युवराज सिंह क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि किसी और मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल उनको जातिगत टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद अब उनको इस मामले में जमानत मिल गई है. जानकारी के लिए बता दें अधिवक्ता रजत कलसन ने हरियाणा के हांसी शहर थाने में एसीसी एक्ट के तहत युवराज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने काफी लंबा संघर्ष किया लेकिन अभी युवराज सिंह को एक औपचारिक जमानत देकर छोड़ दिया गया है.

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि जब कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में संपूर्ण लोक डाउन लगा था तब यूज़वेंद्र चहल अपने फैंस के लिए टिक टॉक पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते थे. इसी मुद्दे पर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए वीरेंद्र शहर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी दे दी थी. उसी के कारण युवराज सिंह पर यह आफत टूट पड़ी जानकारी के लिए बता दें युवराज सिंह 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. और अपनी इसी अभद्र टिप्पणी के कारण उनका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया था. तब ट्विटर पर युवराज सिंह माफी मांगो ट्रेंड काफी ट्रेंड करने लगा था.

जब यह मामला देश में आ गया तब युवराज सिंह ने एक पोस्ट के जरिए पूरी दुनिया के सामने अपनी गलती को स्वीकार किया और अपनी गलती के लिए सभी से माफी मांगते हुए कहा था. कि मैं आपके सबके सामने यह बात स्पष्ट कर दूं कि मैंने कभी भी किसी के रंग-रूप जाति को लेकर भेदभाव नहीं किया है मैंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में लगा दिया है और अभी भी मैं यही कर रहा हूं मेरा मकसद किसी की निजी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कभी भी नहीं होता. मैं भी हर व्यक्ति की भावनाओं की कदर करता हूं.

टीम इंडिया के एक बेहतरीन बल्लेबाज युवराज सिंह ने आगे अपने इस पोस्ट में लिखा कि मैं जब अपने एक दोस्त से बात कर रहा था तो आप लोगों ने मेरी उस बात को गलत समझ लिया. मेरा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था फिर एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा दी हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि, “मैं भारत और उसके लोगों से बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा.” जब युवराज सिंह को लगा कि बात और बिगड़ चुकी है तो उन्होंने सभी लोगों से इस प्रकार माफी मांग ली और अपनी गलती को स्वीकार कर लिया लेकिन इसके बाद भी यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ युवराज सिंह के खिलाफ किसी ने एफ आई आर दर्ज करा दी जिसके बाद काफी लंबे समय तक यह मामला कोर्ट में चल रहा था लेकिन अब इस मामले पर युवराज सिंह को उपचारित जमानत मिल चुकी है और वह जेल से बाहर आ गए हैं.