बिना हेलमेट पहने बेखौफ घूमता है ये शख्स, पुलिस भी नहीं काट पाती चालान, जानिए इसके पीछे क्या है वजह

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल के जमाने में सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है। प्रत्येक व्यक्ति सड़क का इस्तेमाल करता है चाहे वाहन से हो या फिर पैदल। अक्सर देखा गया है कि रोजाना ही कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है जो एक चिंता का विषय बनी हुई है। सड़क दुर्घटना में इस दुनिया में बहुत से लोग अपनी जान गंवा देते हैं। वैसे देखा जाए तो इन दिनों पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। मोटर व्हीकल एक्ट की वजह से हर जगह लोगों ने हंगामा मचाया हुआ है। देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी तरीके से जुर्माना लगाएं हैं। जुर्माने की राशि की वजह से देश के कई राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला।

वैसे कई राज्यों की सरकार ने जुर्माने की राशि को देखते हुए उसे कम भी कर दिया है। इसी बीच गुजरात के छोटा उदयपुर से एक बहुत आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि गुजरात के छोटा उदयपुर में जाकिर मेमन नाम का एक आदमी है, जो सड़कों पर बिना हेलमेट ही बेखौफ घूमता रहता है और सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस वाले भी इस आदमी का चालान नहीं काटते हैं। जब भी पुलिस वाले जाकिर मेमन का चालान काटने के लिए जाते हैं तो उसकी समस्या सुनकर वह खुद कंफ्यूज हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है।

आपको बता दें कि जाकिर मेमन के साथ एक बहुत बड़ी समस्या है। वह यह है कि वह हेलमेट नहीं पहन सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि भला क्यों वह हेलमेट नहीं पहन सकता। तो आपको बता दें कि उसका सिर ही उसकी मजबूरी का कारण बना हुआ है। जी हां, उसका सिर्फ इतना बड़ा है कि वह हेलमेट ही नहीं पहन पाते हैं इसलिए उनको बिना हेलमेट के ही सड़कों पर निकलना पड़ता है।

सड़क पर बिना हेलमेट गाड़ी चलाते समय कई बार ज़ाकिर पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं। जाकिर के पास उनकी गाड़ी से संबंधित सभी कागजात थे परंतु उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जाकिर का ऐसा कहना है कि वह हेलमेट पहनना चाहते हैं लेकिन वह हेलमेट पहन नहीं सकते। जब पुलिसवाले उनसे जुर्माना भरने को कहते हैं तो वह अपनी समस्या उनको बताते हैं। पुलिसवाले उनकी समस्या सुनकर उलझ जाते हैं। ज़ाकिर ने पुलिस वालों से कहा कि वह कोई भी हेलमेट पहन नहीं सकता क्योंकि कोई भी हेलमेट उसके सिर में पूरी तरह से फिट नहीं आता है।

जाकिर के अनुसार, पिछले 12 सालों से उनके साथ यह समस्या है। पुलिसवालों ने जाकिर को आसपास के कई दुकानों पर ले जाकर देखा कि उसके सिर में वाकई कोई हेलमेट आता है या नहीं। अपनी इस समस्या के बारे में जाकिर का कहना है कि मैं कानून की इज्जत करने वाला शख्स हूं। मैं भी हेलमेट पहनना चाहता हूं लेकिन मुझे ऐसा हेलमेट मिलता ही नहीं जो मेरे सिर में फिट आ सके।

पुलिसवालों ने जाकिर को कई दुकानों पर ले जाकर देखा परंतु कोई भी हेलमेट उनके सिर में फिट नहीं आ रहा था। आपको बता दें कि जाकिर गुजरात में फल का व्यापार करते हैं। उनका पूरा परिवार उनके ऊपर ही निर्भर है। जाकिर का परिवार भी अब उनकी इस समस्या को लेकर काफी परेशान है। वह कहते हैं कि वह ऐसे कब तक जुर्माना भरते रहेंगे।

जाकिर की इस अनोखी समस्या की वजह से ट्रैफिक ब्रांच में सब इंस्पेक्टर वसंत राठवा का ऐसा बताना है कि यह एक बेहद ही अजीब तरह की परेशानी है। जाकिर की परेशानी को समझते हुए हैं उनका चालान नहीं काटते हैं। वह कानून की इज्जत करने वाले इंसान हैं उ.नके पास सभी तरह के वैध कागजात हैं। मगर हेलमेट की उनकी समस्या बहुत अनोखी है।