कादर खान के निधन से बुरी तरह से टूट गई थी ज़रीन खान, जानिए क्या था इन दोनों का आपस में रिश्ता

हिंदी सिनेमा जगत में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कॉमेडी के दम पर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कादर खान किसी पहचान के मोहताज नहीं थे. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि आज कादर खान हम लोगों के बीच में नहीं है वह दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. लेकिन आज भी उनकी कॉमेडी के लिए उनको याद किया जाता है. उनके निधन की खबर ने उनके फैंस के साथ साथ कई बॉलीवुड हस्तियों को भी बुरी तरह तोड़ दिया था. जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि कादर खान काफी लंबे समय तक बीमार रहे और आखरी में उन्होंने इसी बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया और उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे कनेडा में ली थी.

कादर खान के निधन का दुःख आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी जाहिर किया था और इन हस्तियों में जरीन खान का नाम भी शामिल है. जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर कादर खान के निधन का शोक व्यक्त किया था. आप में से यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि जरीन खान और कादर खान के बीच रिश्ता है. हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि जरीन खान और कादर खान के बीच क्या रिश्ता है तो चलिए जानते हैं.

दरअसल जरीन खान कादर खान इसलिए रिश्तेदार थे क्योंकि कादर खान के साले की शादी जरीन खान की मौसी से हुई थी. यही कारण है कि जरीन खान को कादर खान के निधन का काफी ज्यादा सदमा लगा था और इन्हीं सब बातों के चलते जरीन खान ने कादर खान के निधन के बाद उनके साथ हुई मुलाकात की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की थी. जरीन खान हमेशा से कादर खान के साथ काम करना चाहती थी लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया इससे पहले ही इस अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जरीन खान ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि, ‘मुझे कादर खान की मौत का काफी गहरा सदमा पहुंचा है.’

गौरतलब है कि आगे कैप्शन में जरीन खान लिखती है कि, ‘मैं बचपन से ही कादर खान की फिल्में देखती आई हूं और बचपन से ही मुझे कादर खान बहुत ज्यादा पसंद है. वह हिंदी सिनेमा जगत के काफी बड़े स्टार थे और उनकी कॉमेडी काफी अच्छी थी काश मैं उनके साथ काम कर पाती.’ इससे एक बात तो जाहिर होती है कि जरीन खान कादर खान के साथ बड़ी स्क्रीन शेयर करना चाहती थी.

जानकारी के लिए बता दे एक समय कादर खान ने काफी गरीबी भरी जिंदगी जी वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. बताया जाता है कि अभिनेता की मां ने नमाज पढ़ने के लिए भेजा करती थी लेकिन वह अकेले कब्रिस्तान में जाकर बैठ जाया करते थे और कुछ बड़बड़ आने लगते थे. जहां पर किसी लेखक ने उन्हें देखा और उन्हें उनकी जिंदगी के पहले नाटक में काम करने का मौका मिला. नाटक में काम करने के दौरान दिलीप कुमार की नजर कादर खान की पड़ी जिसके बाद उन्हें कादर खान की एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई और और यहीं से कादर खान के हिंदी सिनेमा जगत में काम करने का सफर शुरू हो गया. दिलीप कुमार ने उनको अपने मूवी में एक्टिंग करने का मौका दिया. जिसके बाद वह सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते गए उन्होंने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज कादर खान हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके फैंस आज भी उनके कॉमेडी के लिए उनको काफी ज्यादा याद करते हैं.