मुंबई के लीलावती अस्पताल पर एक्ट्रेस ज़रीन खान का फूटा गुस्सा, बोली- ये लोग कोरोना वारियर्स नही बल्कि…

सोशल मीडिया आधुनिक समय का ऐसा माध्यम है जिससे मिनटों में खबर यहाँ से वहाँ पहुँच जाती है. इसके जरिए चीजें इतनी तेजी से वायरल होती है कि करोड़ों लोग उसे देख लेते हैं. बात जब बाॅलीवुड के कलाकारों की किसी पोस्ट की हो तो उसका वायरल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी क्योंकि इन फिल्मी सितारों के लाखों करोड़ों फोलोवर्स होते हैं और उनकी हर एक्टिविटी पर फैन्स की बारीकी से नजर होती है. इसी बीच एक्ट्रेस जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि जरीन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. और हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा है कि हम जिन्हें कोविड-19 वॉरियर्स कह रहे हैं, असल में जब हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह साथ नहीं दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके नाना की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. कोविड वॉर्ड में टेंप्रेचर चेकिंग के दौरान नतीजा बिल्कुल नॉर्मल आया था, इसके बाद भी वह जबरदस्ती उनके नाना का कोरोना टेस्ट करने की बात कर रहे थे. यही बात एक्ट्रेस जरीन खान को रास नहीं आई.

दरअसल एक्ट्रेस जरीन खान ने बीते दिन अपने साथ हॉस्पिटल में हुई घटना को वीडियो में बयां किया था. वीडियो में जरीन खान ने बताया कि रात को उनके नाना की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके कारण उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. वहां, उन्होंने एक कोविड वॉर्ड बना रखा था, जहां वे सबका टेस्ट कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रेंप्रेचर चेक करने के दौरान उनका टेस्ट बिल्कुल नॉर्मल आया था, क्योंकि उनके नाना पहली बार कोरोना के दौरान बाहर निकले हैं. इस बात को लेकर जरीन खान ने जब अपने नाना के इलाज के लिए बात की तो वहां की स्टाफ ने कहा कि हमको ऐसे ही काम करना है, ये हमारा प्रोटोकॉल है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि स्टाफ का व्यवहार काफी अजीब था. स्टाफ उनके साथ सही से पेश नहीं आए.

एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने वीडियो में आगे कहा है कि, “मैं केवल दोस्तों से ही सुनती आ रही थी कि जो भी हो जाए इस दौरान हॉस्पिटल मत जाना, उन्होंने बिजनेस बना रखा है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से यह साझा करूं कि मेरे नाना इतने बूढ़े हैं और उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है, फिर भी उन्हें समझ नहीं आया था. जिन्हें हम कोविड वॉरियर्स कह रहे हैं, असल में जब हमें उनकी जरूरत है तो वह हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं.” एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि हम नाना को आखिर में घर पर ही लेकर आ गए और सुबह उन्हें दूसरे हॉस्पिटल में भी लेकर गए. जरीन खान के इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.