जीनत अमान ने दोनों बेटों संग शेयर की अनदेखी तस्वीर, बच्चों की परवरिश पर कही ये बातें

70 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक नाम जीनत अमान का भी शुमार है। फिल्मों में आने से पहले जीनत अमान ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था। जीनत अमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपने समय के सबसे मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है। 71 साल की उम्र में भी वह अपनी अच्छी पर्सनैलिटी के कारण लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। वहीं अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं।

अगर हम जीनत अमान की निजी जिंदगी पर नजर डालें, तो उनकी पहली शादी अभिनेता और निर्माता संजय खान से हुई थी। लेकिन शादी के महज एक साल के अंदर ही वह अलग हो गए थे। बाद में उन्होंने दिवंगत अभिनेता मंजर खान से शादी कर ली। इस जोड़े के दो बेटे अज़ान खान और जहान खान हैं। हालांकि, 1998 में अभिनेता की मृत्यु से ठीक पहले जीनत अमान उनसे अलग हो गई थीं। बता दें कि इन दिनों जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने लगी हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

जीनत अमान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के बीच कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी यादों की पोटली में से एक तस्वीर को साझा किया है। इस साल पुरानी तस्वीर में उनकी गोद में दोनों बेटे जहान और अजान नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही जीनत अमान ने पेरेंटिंग के लिए कुछ टिप्स देते हुए लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

जीनत अमान ने शेयर की अपने बेटों अजान-जहान संग अनदेखी तस्वीर

आपको बता दें कि जीनत अमान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटों अजान खान और जहान खान के साथ एक प्यारी पुरानी तस्वीर को शेयर किया है। इस फोटो में युवा जीनत अमान को अपने दो छोटे बच्चों को प्यार करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर करते हुए जीनत अमान ने एक लंबा नोट लिखा और पैरेंटिंग के लिए कुछ टिप्स दी। अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया कि दुनिया में ऐसी कोई गाइडबुक नहीं है जो आपको पैरेंटहुड की तैयारियों के बारे में बता सके।

जीनत अमान ने अपने अनुभव शेयर करते हुए यह लिखा “जब मेरे बच्चों का जन्म हुआ था, वो मेरी इकलौती प्राथमिकता बन गए थे। दो लड़कों की अकेली मां के तौर पर मैं अपने बच्चों के लिए ज्यादा जिम्मेदार महसूस करती थी। किसी दूसरी चीज से ज्यादा मैं उन्हें सुरक्षा देना चाहती थी और उन्हें इस तरह बड़ा करना चाहती थी कि वो दयालु और मोहब्बत करने वाले इंसान बनें।”

जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा कि “उन्हें ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है, जो अपने बच्चों को सेक्सुअल ओरिएंटेशन, पार्टनर की चॉइस या उनकी पसंद के पेशे के आधार पर ठुकरा देते हैं। हमें अपने बच्चों को एक अलग शख्सियत के तौर पर देखना चाहिए और उनकी मदद करना चाहिए।” उन्होंने आगे बताया कि मेरे दोनों लड़के अब तीस की अवस्था में हैं और अब ऐसा लगता है कि मैं इससे पहले सांस ले पाती, उनका बचपन फुर्र हो गया।

इसलिए नए माता-पिताओं को मैं कुछ ज्ञान दे रही हूं कि अपने बच्चों के साथ हर एक पल का आनंद लीजिए और छोटी-छोटी बातों के लिए खुद पर जुल्म मत कीजिए। कोई प्लेट टूट गई, किसी टीचर ने नोट लिख दिया… इन सबसे दुनिया खत्म नहीं होती। हम अपने बच्चों से परफेक्शन की उम्मीद नहीं करते बल्कि उन्हें प्यार, सहारा और गाइडेंस देते हैं।”