‘हेरा फेरी’ के बाबु राव को हुआ था पहली नज़र में प्यार, मंडप नहीं पेड़ के नीचे लिए थे मिस इंडिया संग 7 फेरे

बॉलीवुड में ‘हेरा फेरी’ से सबके दिलों की धड़कन बन चुके बाबु राव उर्फ़ परेश रावल आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबके दिलों में अलग जगह ले ली है. परेश रावल इतने टैलेंटेड एक्टर हैं कि वह कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल्स को भी बाखूबी निभा कर अपने किरदार में जान डाल देते हैं. क्या आप जानते हैं कि सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले परेश रावल को पहली नज़र का प्यार हुआ था और फिर उसी प्यार संग उन्होंने शादी करके घर बसाया था? अगर नहीं, तो आईये हम आपको बताते हैं परेश रावल की लव स्टोरी और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ रोमांचक पलों के बारे में.

इंजीनियरिंग का था सपना

हम जब स्कूल में पढ़ते हैं, तभी हम सोच लेते हैं कि हमे भविष्य में आगे क्या करना है. ठीक वैसे ही परेश रावल ने भी अपना एम चुन लिया था. स्टडी के बाद वह इंजिनियर बनने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें इंजीनियरिंग की जगह एक्टिंग में भेजना लिखा था. ऐसे में परेश राव्व्ल एक बेहतरीन एक्टर बन कर हम सबके सामने उभरे. आज के मॉडर्न समय में परेश रावल की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल व् बेहतरीन कलाकारों में की जाती है. उनकी शादी के बारे में काफी कम लोग जानते हैं. क्यूंकि उन्होंने काफी साधारण तरीके से शादी की थी.

पूर्व मिस इंडिया से की थी शादी

परेश रावल को हम बतौर हीरो, कॉमेडियन, विलेन, पिता, भाई, चाचा, दोस्त जैसे लगभग हर किरदार में देख चुके हैं. लेकिन उनकी कॉमेडी को हम चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते. फिल्म हंगामा, भागम भाग, चुप-चुप के, हलचल, फिर हेरा फेरी आदि उनकी प्रमुख फिल्में है जिनकी वजह से आज भी हम काफी हँसते हैं. पर्दे पर जिंदादिली से जीने वाले एक्टर परेश की असल की जिंदगी भी काफी इंटरेस्टिंग है. उन्होंने 1979 में पूर्व मिस इंडिया सवरूप संपत से शादी की थी. फ़िलहाल उनके दो बच्चे आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल हैं. बता दें कि उनके बेटे आदित्य ने साल 2020 में ‘बमभाड़’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली है.

पेड़ के नीचे हुई थी शादी

परेश रावल की मुलाकात स्वरूप संपत से एक समारोह में हुई थी. एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा था कि, “सवरूप में पिता जी इंडियन नेशनल थिएटर के निर्देशक हुआ करते थे. एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ बंगाली नाटक देखने गया तो वहां स्वरूप को देख कर उसे देखता ही रह गया. मैंने अपने दोस्त से बोला कि वो लड़की मेरी पत्नी बनेगी. उसने बोला कि वो कैसे? तो मैंने जवाब दिया कि तुम बस देख लेना यह मेरी बीवी बनेगी.”

गौरतलब है कि परेश रावल और स्वरूप की शादी किसी बड़े मंडप में नहीं बल्कि एक पेड़ के नीचे हुई थी. जहाँ एक तरफ पंडित जी बैठे मंत्र पढ़ रहे थे और वह दोनों 7 फेरे ले कर एक दूसरे के नाम अगले सात जन्म कर रहे थे. इन दोनों की शादी मुंबई के लक्ष्मीनारायण मंदिर में लगे पेड़ के नीचे हुई थी. इस शादी में 9 पंडितों ने मिल कर मंत्र पढ़े थे.