शनिवारी हनुमान जयंती पर बना विशेष योग, करें इन 8 में से कोई 1 रामबाण उपाय आने वाली 100 पीढ़िया करेंगी राज

महावीर हनुमान महाकाल शिव के 11वें रुद्रावतार हैं. जिनकी विधिवत् उपासना से सभी बाधाओं का नाश होता है. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक इस बार शनिवार को हनुमान जयंती का शुभ आगमन हो रहा है. जिसकी वजह से शनिवारी हनुमान जयंती का विशेष संयोग जातकों को मिला है. संयोग के प्रभाव से विधि विधान से हनुमान का पूजन करने से शनि के कष्टों से जातकों को छुटकारा मिलेगा. बताया कि इस बार विजयाभिनंदन जयंती मनाई जाएगी. जो विपरीत परिस्थितियों में भी विजय दिलाएंगे.

उत्सव सिन्धु के अनुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी, भौमवार को स्वाति नक्षत्र और मेष लग्न में माता अंजनी के गर्भ से हनुमान के रूप में स्वयं शिव जन्मे थे. ‘व्रत रत्‍‌नाकर’ में कार्तिक कृष्ण की भूततिथि को मंगलवार के दिन महानिशा में अंजना देवी ने हनुमानजी को जन्म दिया था. हनुमदुपासना कल्पद्रुम में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा मंगलवार के दिन मंजू मेखला से युक्त, कोपीन से संयुक्त और यज्ञोपवीत से भूषित हनुमान जी उत्पन्न हुए और इसी अवसर पर प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी से सम्बंधित उपाय शीघ्र फल देते है। यहां हम आपको हनुमानजी से जुड़े 8 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे गरीबी से लेकर भाग्य संबंधी सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं साथ ही आपके जीवन से आर्थिक तंगी भी  दूर हो जाएगी…

  1. हनुमान जयंती पर सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालें और ये दीपक हनुमानजी के सामने जलाएं और आरती करें। इस उपाय से सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
  2. किसी मंदिर जाएं और वहां एक नारियल पर स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद ये नारियल हनुमान जी को अर्पित करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे बुरा समय दूर होता हैं।
  3. हनुमान जयंती पर सूर्यास्त के बाद हनुमानजी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं। चौमुखा दीपक यानी दीपक में चार बतियां रखकर चारों और जलाना है। इस उपाय से घर-परिवार की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
  4. यदि आप विधिवत पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो हनुमानजी को लाल, पीले फूल जैसे कमल, गुलाब, गेंदा या सूर्यमुखी चढ़ा दें। इस उपाय से भी सभी सुख प्राप्त होते हैं।

5. हनुमान जयंती पर पारे से बनी हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा करें। साथ ही, ॐ रामदूताय नमः मन्त्र का जप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपाय करें। इस उपाय से सभी कष्ट दूर होते हैं।

6. हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं। साथ ही, सिंदूर भी चढ़ाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय से हर काम में सफलता मिलेगी।

7. हनुमान जयंती पर हनुमानजी की तस्वीर घर में पवित्र स्थान पर इस तरह लगाएं कि हनुमानजी का मुंह दक्षिण दिशा की और हो। इस उपाय से शत्रुओं पर विजय मिलेगी और धन लाभ होगा।

8. दुखों से मुक्ति के लिए हनुमान जयंती पर पीपल के 11 पत्तें लें और साफ़ पानी से धो लें। इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। पत्तों की माला बनाकर हनुमनजी को चढ़ाएं।हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें। सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। इस उपाय से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।