Photos: इन 5 फेमस क्रिकेटर्स को तलाकशुदा महिलाओं से हुआ प्यार, दुनिया की फ़िक्र किए बिना रचाई शादी

शादी हर किसी के जीवन का एक ख़ास पल होता है. इसको लेकर हर व्यक्ति के मन में लाखों सपने होते हैं. वहीँ अगर यह शादी अपने पसंदीदा साथी से हो तो बात ही कुछ और हो जाती है. हर रिश्ते में प्यार का बंधन सबसे जरूरी होता है. ऐसे में कभी कभी हम अपना दिल उन लोगों को दे बैठते हैं जो हमसे पूरी तरह से विपरीत होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के नाम बता रहे हैं, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से प्यार करके उनके साथ अपना घर बसाया. इन क्रिकेटर्स ने ना तो दुनिया की परवाह की और ना ही अपनों की. तो आईये जानते हैं, आखिर इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है.

शिखर धवन

शिखर धवन भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं. वह राईट आर्म बॉलर भी हैं. उन्हें आईपीएल के दौरान दिल्ली टीम के लिए खेलते देखा गया है. शिखर की शादी बॉक्सर आयशा से हुयी है. ख़ास बात यह है कि शिखर ने जब आयशा से मोहब्बत की तो वह पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी दो बेटियां भी थीं. वहीँ उम्र की बात करें तो दोनों में दस साल का बड़ा अंतर है. इसके बावजूद इस कपल को किसी चीज़ की परवाह नहीं है और दोनों एकसाथ बेहद खुश हैं.

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं साथ ही वह पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. बैंगलोर में जन्मे अनिल बचपन से ही क्रिकेट के शौक़ीन थे और बड़े हो कर उन्होंने कईं रिकॉर्ड स्थापित किए. इनकी शादी चेतना कुंबले से हुई है. चेतना पहले से तलाकशुदा थी और अनिल से शादी करने से पहले उनकी एक बेटी भी उनके साथ थी.

मुरली विजय

मुरली विजय क्रिकेट जगत के नामी-गिरामी चेहरे हैं. उन्हें अपने ही साथी प्लेयर दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से प्यार हो गया था. कहा जाता है कि कार्तिक के साथ शादी के रिश्ते में होते हुए भी निकिता और मुरली का अफेयर चल रहा था. ऐसे में दिनेश से तलाक होने के बाद निकिता और मुरली विजय ने शादी रचा ली. फ़िलहाल दोनों एक-दुसरे के साथ काफी खुश नज़र आते हैं.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत में सबसे अधिक चर्चित रह चुके हैं. इसका कारण उनकी पत्नी हसीन जहां को भी माना जाता है. हसीन की पहली शादी एक किराना दुकानदार से हुई थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद एक मैच में चीयरलीडर के तौर पर हसीन की मुलाकात शमी से हुयी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. हसीन जहां की तलाक के बाद एक बेटी भी थी. हालाँकि अब हसीन जहां और मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है.

वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश एक समय में तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मशहूर थे. उन्होंने साल 1996 में जयंती से शादी की थी. इनकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड अनिल कुंबले ने करवाई थी. जयंती पहले से तलाकशुदा थी लेकिन वेंकटेश का दिल उन पर आ गया था.