ये 5 आदतों वाले मर्द बनते हैं एक अच्छे पिता, जानिए क्या आपके अंदर हैं ये खूबियाँ?

दोस्तों वैसे तो आप ने ये बात कई बार सुनी होगी कि एक माँ और उसके बच्चे का रिश्ता सबसे अधिक मजबूत होता हैं. इन दोनों के बीच का कनेक्शन और बौंडिंग लाजवाब होती हैं. बहुत कम ऐसा होता हैं जब हमे किसी के मुंह से सुनने को मिलता हैं कि उसे अपनी माँ से प्यार नहीं हैं या वो अपनी माँ के करीब नहीं हैं. माँ के साथ हम अपने दिल की सारी बातें खुल के बोल देते हैं. लेकिन इसके विपरीत पिता की बात करे तो उनसे कई बार इतना अच्छा कनेक्शन नहीं बन पाता हैं. कई केसों में तो बच्चे अपने पिता को पसंद भी नहीं करते हैं. ऐसा कुछ पुरुषों की बुरी आदतों की वजह से होता हैं.

यदि आप भी उन लोगो में से एक हैं जिनकी आपके बच्चों से अच्छे से नहीं पटती हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. आज हम आपको एक अच्छे पिता बनने की कुछ ख़ास खूबियों से अवगत कराएंगे. यदि आपके अन्दर भी ये खूबियाँ हैं तो बहुत अच्छी बात हैं. आप सही रास्ते पर जा रहे हैं. लेकिन यदि आपके अन्दर इन खासियतों की कमी हैं तो आज से ही इन पर काम करना शुरू कर दे. वरना वो दिन दूर नहीं जब आपकी और आपके बच्चों की दूरियां काफी बढ़ जाएगी.

एक अच्छे पिता में होती हैं ये खूबियाँ

1. बच्चों पर प्रेशर ना डालना: एक अच्छा पिता अपने बेटे या बेटी के ऊपर कभी किसी बात को लेकर प्रेशर नहीं डालता हैं. अक्सर ये देखा जाता हैं कि पिता परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के लिए, करियर आप्शन सिलेक्ट करने के लिए, या किसी और काम को करने के लिए बच्चों पर हमेशा प्रेशर बनाए रखते हैं. उनसे ये नहीं पूछते हैं कि वे क्या चाहते हैं? उनका क्या सपना हैं? ऐसी आदतों वाले पिता से बच्चे नफरत करने लग जाते हैं. इसके विपरीत जो पुरुष अपने बच्चों को अपनी पसंद या सपनो को पूरा करने की आज़ादी देते हैं वे उनकी नज़र में हीरो बन जाते हैं.

2. बच्चों को प्रयाप्त समय देना: माँ की तुलना में पापा लोग काम में कुछ ज्यादा ही बीजी रहते हैं. ऐसे में वे अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक़्त नहीं बिता पाते हैं. इस तरह पापा और बच्चे में दूरियां भी आने लगती हैं. साथ ही पिता को ये खबर भी नहीं होती हैं कि उनके बच्चे की लाइफ में क्या क्या चल रहा हैं. लेकिन एक अच्छा पिता वही हैं जो अपने बीजी डे में से भी बच्चे के लिए समय निकाल ले और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताए.

3. बच्चों को सरप्राइज़ देना: एक बात से तो आप भी सहमत होंगे कि बच्चों को सरप्राइज़ और गिफ्ट काफी पसंद आते हैं. ऐसे में यदि आप समय समय पर उन्हें कही घुमाने ले जाए, कुछ गिफ्ट दे, या बाहर कहीं खिलाने पिलाने ले जाए तो वे काफी खुश हो जाएंगे. उन्हें एहसास होगा कि आप उनकी सच में केयर करते हैं. इसलिए एक अच्छे पिता में ये आदत भी जरूर होनी चाहिए.

4. प्यार देना: बच्चों को माँ का प्यार तो समय समय पर मिलता रहता हैं. लेकिन पिता का प्यार बहुत कम मिल पाता हैं. खासकर कि जब बच्चे बड़े हो जाते है तो दूरियां बनने लगती हैं. ऐसे में आपको उनके प्रति प्यार और स्नेह शो करते रहना चाहिए.

5. बच्चों को समझना: एक अच्छा पिता अपने बच्चों की आदतों और मेंटेलिटी को समझने के बाद ही उसकी लाइफ से जुड़े निर्णय लेता हैं. यदि आप बच्चों को समझने में फ़ैल हो जाते हैं