मंगलवार को जरूर दान करे ये 5 चीजें, हनुमान जी से मिलेगा मनचाहा फल

दोस्तों ऐसा कहा जाता हैं कि दान से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं. जब कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से किसी चीज का दान करता हैं तो उसे उसका दुगुना फल प्राप्त होता हैं. दान करना ना सिर्फ एक अच्छा सामजिक कृत्य हैं बल्कि इससे भगवान भी जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपको मनचाहा फल देते हैं. हमारे शास्त्रों में भी लिखा गया हैं कि आप जीवन में जैसा काम करोगे आपको उसका वैसा ही फल प्राप्त होगा. गीता में भी श्रीकृष्ण ने कहा हैं कि कर्म किए जा फल की चिंता मत कर. बस आपको अपने दान धर्म और अच्छे काम पर फोकस करना हैं फिर देखिए कैसे आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार आती हैं.

जब बात दान धर्म की आती हैं तो तरह तरह की चीजें दान करते हैं. धन दान, अन्न दान, वस्त्र दान, धातु दान इत्यादि कुछ ऐसी चीजें जिन्हें दान में दिया जाता हैं. लेकिन ये दान सिर्फ इंसानों को देने तक ही सिमित नहीं रहता हैं आप किसी जानवर को भी उसके काम की चीज दान कर पुण्य कमा सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मंगलवार के दिन आपको किन किन चीजों का दान धर्म करना चाहिए. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता हैं. ऐसे में इस दिन कुछ विशेष चीजों का दान करने से आपको बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता हैं. इसलिए हमारी सलाह होगी कि आप मंगलवार के दिन नीचे बताई गई चीजों का दान अवश्य करे.

मंगलवार को इन चीजों का दान होता हैं शुभ

1. पीला वस्त्र:

मंगलवार के दिन पीले रंग के वस्त्र दान करना बेहद शुभ माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि मंगलवार को जो व्यक्ति पीला कपड़ा दान करता हैं उसके जीवन में चल रही बाधाएं जल्दी दूर हो जाती हैं. वैसे तो आप इस दिन किसी भी व्यक्ति को पीला वस्त्र दान कर सकते हैं लेकिन यदि किसी बूढ़े व्यक्ति को इसे दान में दिया जाए तो सबसे अधिक लाभ मिलता हैं.

2. प्रसाद:

इस दिन हनुमान मंदिर में प्रसाद दान करना बेहद शुभ होता हैं. आप किसी भी हनुमान मंदिर में अपनी पसंद का प्रसाद बड़ी मात्रा में दान करवा दे. ऐसे में जब ये प्रसाद मंदिर में आने वाले हजारों भक्तजन ग्रहण करेंगे तो आपको ढेर सारा पुण्य मिलेगा. ऐसा करने से आपके घर में अन्न की कभी कमी नहीं होगी.

3. जानवर को भोजन:

इस दिन किसी भी जानवर को भरपेट खाना खिलाना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता हैं. जो व्यक्ति ऐसा करता हैं उसकी पहले की गई गलतियों और भूल चुक को हनुमान जी माफ़ कर देते हैं. बस आपको इस बात का ध्यान रखना होता हैं कि आप दुबारा ऐसी गलती ना करे वरना इसका परिणाम भयानक हो सकता हैं.

4. पैसो का दान:

मंगलवार को धन राशि दान करने से आपके घर की धन संपत्ति में वृद्धि होती हैं. इस दिन आप किसी बिखारी, ब्राहमण या जरूरतमंद व्यक्ति को इच्छानुसार धनराशि दान कर सकते हैं.

5. तांबे की वस्तु:

मंगलवार को तांबे से बनी कोई वास्तु दान करना काफी शुभ माना गया हैं. आप इस दिन तांबे से बनी कोई भी चीज किसी व्यक्ति को या मंदिर में दान कर सकते हैं. इससे आपकी राशि में चल रहे गृह दोष समाप्त होते हैं.