टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले यह 6 अभिनेत्रियाँ थी ‘एयर होस्टेस’, दीपिका से लेकर गुंजन वालिया है लिस्ट में शामिल

टीवी इंडस्ट्री में अनेकों कलाकार काम करते आ रहे हैं. इनमे से कुछ चेहरे हमारे दिलों में बस जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी में अभिनय करने वाले अधिकतर स्टार्स पहले किसी और प्रोफेशन में थे लेकिन बाद में उन्हें एक्टिंग का चस्का ऐसा लगा कि सब कुछ छोड़-चाद के वह मुंबई आ गए. आज हम आपको ऐसी ही 6 मशहूर अभिनेत्रियों के नाम बता रहे हैं, जो एक समय में बड़ी बड़ी एयरलाइंस की एयर होस्टेस रह चुकी हैं. लेकिन बाद में इनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा कुछ इस कदर जगा की इन्होने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और सीरियल में काम करना शुरू कर दिया.

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ इब्राहीम ने कलर्स टीवी के शो ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाया था. बहुत से लोग इन्हें ‘कहाँ हम कहाँ तुम’ की सोनाक्षी के तौर पर भी जानते हैं. दीपिका के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन शायद यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है कि दीपिका शुरू से एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि उनका प्रोफेशन कुछ और ही था. उन्होंने कईं साल तक एक मशहूर एयरलाइंस के साथ एयर होस्टेस के तौर पर काम किया. लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को चुन लिया और अपनी नौकरी छोड़ दी.

नेहा सक्सेना

नेहा सक्सेना को भला कौन नहीं जनता. आज बेशक यह टीवी इंडस्ट्री से थोड़ी दूर हैं लेकिन इन्होने ‘सजन घर जाना है’, ‘तेरे लिए’, ‘नाच बलिए 7’, ‘सिद्धिविनायक’ और ‘झलक न्दिख्ला जा 9’ जैसे सुपरहिट शोज़ में काम किया है. नेहा को हम जिंग टीवी चैनल के शो प्यार तूने क्या किया में भी काफी बार देख चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेहा सक्सेना शुरू से एक एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि वह एक एयर होस्टेस रह चुकी हैं? जी हाँ, उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और फिर बाद में एक्टिंग को अपना करियर बना लिया.

आकांक्षा पुरी

आकांक्षा पुरी ‘बिग बॉस 13’ सीजन फेम एक्टर पर्स छाबड़ा की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी हैं. आकांक्षा ने टीवी व फिल्म दोनों इंडस्ट्रीज में काम किया है. लेकिन करियर की शुरुआत में वह एक जानी मानी एयरलाइंस में केबिन क्रू का हिस्सा थी. बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर साल 2015 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ से डेब्यू किया. उन्हें हम टीवी शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भी देख चुके हैं.

गुंजन वालिया

गुंजन वालिया ने केसर, ऐसा देश है मेरा, सात फेरे: सलोनी का सफ़र, घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे कईं बड़े धारावाहिकों में काम किया है. गुंजन ने अभिनय से पहले एविएशन कोर्स किया था और वह एक एयर होस्टेस थी लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग और फिर एक्टिंग को अपनी जिंदगी का अगला सफ़र बना लिया.

नंदिनी सिंह

नंदिनी ने सीरियल केसर, काव्या अंजलि, अदालत आदि में काम किया है. इसके इलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में गोविंदा की फिल्म ‘एक और एक ग्यारह’ से डेब्यू किया था. वह एक्टिंग में आने से पहले फेमस एयरलाइन के साथ एयर होस्टेस के रूप में काम करती थी.

हिना खान

हिना खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ की अक्षरा से टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाया था. जिसके बाद उन्होंने कईं बड़े धारावाहिकों और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. हिना एयर होस्टेस बनना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने कोर्स भी पूरा कर लिया था लेकिन बाद में उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इसलिए उन्होंने कोर्स बीच में छोड़कर एक्टिंग करनी स्टार्ट कर दी.