बॉलीवुड के ये 6 फ्लॉप एक्टर्स आज टीवी इंडस्ट्री पर कर रहे हैं राज़, नंबर 4 है आपका भी फेवरिट
मुंबई सपनों की नगरी हैं. यहाँ हर साल ना जाने कितने ही कलाकार बड़ा हीरो या हीरोइन बनने का सपना लेकर आते हैं लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें उनकी असली मंजिल मिल पाती है. कईं साल तक स्ट्रगल के बाद बहुत से एक्टर्स को बड़े पर्दे पर काम तो मिल जाता है लेकिन कईं बार इनकी किस्मत रंग नहीं लाती और वह एक फ्लॉप एक्टर बन कर रह जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 6 फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर्स के नाम बता रहे हैं, जिन्हें फिल्मों में तो स्टारडम नहीं मिल पाया लेकिन आज वह छोटे पर्दे यानि टीवी इंडस्ट्री पर बाखूबी राज़ कर रहे हैं. आज के समय में यह छोटे पर्दे के सबसे अधिक कमाने वल्र स्टार्स बन कर उभरे हैं. तो आईये जानते हैं इनके नाम…
अपूर्व अग्निहोत्री
सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ एक समय की सुपरहिट फिल्म रह चुकी है. इसमें शाहरुख़ खान के साथ महिमा चौधरी मुख्य रोल में थी. वहीँ महिमा के पति का किरदार निभाने वाले कोई और नहीं बल्कि अपूर्व अग्निहोत्री ही थे. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर के लिए भी नवाज़ा गया था. वहीँ इसकी सक्सेस के बाद उन्हें कुछ फिल्में और ऑफर की गई. लेकिन उन्हें चाह कर भी वैसी कामयाबी नहीं मिली, जिसकी उन्होंने उम्मीद की हुई थी. इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नही’ से छोटे पर्दे में एंट्री ली और रातोंरात इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. उन्हें इस सीरियल में निभाये किरदार के लिए आईटीए का बेस्ट एक्टर अवार्ड भी दिया गया था.
वत्सल सेठ
वत्सल सेठ एक समय में काफी हिट बॉलीवुड एक्टर बन कर उभरे हैं. उन्होंने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से फिल्म करियर की शुरुआत की थी. इसमें वह मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. यह फिल्म उनके लिए धमाका साबित हुई थी. सबने सोचा था कि अब वत्सल को हरा पाना मुमकिन नही होगा. लेकिन इनकी किस्मत ने ऐसा रुख बदला कि इन्हें उस फिल्म के बाद किसी और फिल्म में ख़ास नाम नहीं मिला और वह फ्लॉप बॉलीवुड एक्टर बन कर रह गए. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘एक हसीना थी’, ‘रिश्तों का सौदागर-बाज़ीगर’, ‘गहराईयां’. ‘हासिल’, ‘कौन है’ और ‘बेपनाह’ आदि सीरियल में काम किया. आज वत्सल टीवी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं.
राकेश बापट
राकेश बापट का सपना हमेशा से बॉलीवुड हीरो बनने का था. इसलिए उन्होंने फिल्म ‘तुम बिन’ से डेब्यू करे फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही लेकिन इसके बाद उन्हें कोई फिल्म ना मिली. धीरे धीरे उन्हें साइड हीरो के रोल मिलने लगे इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री का रुख ले लिया. उन्होंने ‘सात फेटे: सलोनी का सफ़र’ से अपना डेब्यू छोटे पर्दे पर किया था इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का भी नॉमिनेशन दिया गया था.
नकुल मेहता
नकुल को आज भला कौन नहीं जानता. वह टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्होंने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से देबुते किया था. यह सीरियल उनके करियर का फर्स्ट व बेस्ट सीरियल साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने ‘इश्कबाज़’ में शिवाय सिंह ओबेरॉय का रोल प्ले किया. नकुल ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ साल 2008 में आई फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ में काम किया था. जब बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चला तो उन्होंने 2010 में टीवी की दुनिया में एंट्री कर ली.
मोहम्मद इकबाल खान
मोहम्मद इकबाल ने कईं टीवी शोज़ में काम करके नाम कमाया है. छोटे पर्दे पर सक्सेस मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. करीब 2-3 फिल्मों के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी कर ली. आज हम उन्हें ‘कैसा ये प्यार है’, ‘कहीं तो होगा’, ‘काव्यांजली’, ‘करम अपना अपना’, ‘छूना है आसमान’, ‘दिल से दिल तक’ आदि शोज़ के लिए जाने हैं. वह ढेरों धारावाहिकों में काम कर चुके हैं.
आशीष चौधरी
आशीष चौधरी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ‘धमाल, फाइट क्लब, गर्लफ्रेंड, भूतनाथ आदि जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वह फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली और ‘हम परदेसी हो गए’, ‘देव’, ‘बेहद 2’ आदि जैसे बड़े शोज़ में काम किया. आज वह छोटे पर्दे का नामी-गिरामी चेहरा बन चुके हैं.