मछली ज्यादा पकड़ने के लालच में मछुआरे ने बीच समुद्र के फेंक दिया जाल, जब बाहर खींचा तो देखते ही निकली चीख

मछलियों की पृथ्वी पर कई तरह की प्रजातियां मौजूद है. वैज्ञानिकों की माने तो मछलियों की 8.7 मिलियन प्रजातियां धरती पर मौजूद है. इन प्रजातियों में से कुछ प्रजातियां काफी भयंकर होती है और कुछ काफी अजीबोगरीब होती है. वही कुछ प्रजातियां ऐसी मौजूद है जिनकी अभी तक खोज ही नहीं हो पाई है. क्योंकि समुंदर में कहीं छुप कर बैठी हुई है. जैसे कि आप सब लोग जानते ही हैं कि समुंदर रहस्यमई जीवों से भरा पड़ा है और जब समुंदर की गर्व से कोई अजीबो गरीब चीज निकलती है तो वह इंसान की उत्सुकता का कारण बन जाती है. अपनी पोस्ट के जरिए एक ऐसी ही जानकारी आप सब लोगों के लिए लेकर आए है.

जानकारी के लिए बता दे कुछ समय पहले ही रूस के नार्वेजियन और बारेंट्स समुद्र से एक मछुआरे को काफी अजीबोगरीब दिखाई देने वाली मछली मिली है. उसके द्वारा उस मछली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गई है. जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और खूब चर्चा का विषय भी बनी हुई है. आइए वायरल हो रही समझ ली के बारे में विस्तार से जानते हैं.

आपको बता दें कि रोमन फेडोरत्सोव नाम के 39 साल के मछुआरे को यह मछली समुंदर की लगभग 3000 फीट की गहराई से मिली है और यह इनका पहली बार नहीं था जब यह इतनी गहराई से मछली पकड़ने गए थे यह पहले भी कई बार समुंदर की इससे भी ज्यादा गहराई से मछली पकड़ चुकी है. लेकिन इस बार जब उन्होंने मछली को पकड़ने के लिए जाल डाला तब उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस बार उनके जाल में मछलियों के साथ-साथ एक काफी डरावनी दिखने वाली मछली भी उनके जाल में फस जाएगी. जब उन्होंने डाले गए जाल को बाहर खींचा तब उन्हें इस मछली के बारे में पता चला. वैसे तो उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह की मछलियां देखी है लेकिन यह पहली ऐसी मछली थी जिसे देखने के बाद वह काफी ज्यादा हैरान रह गए.

गौरतलब है कि जब रोमन फेडोरत्सोव ने इस मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली तो वह तस्वीरें काफी वायरल हुई और लोग कमेंट बॉक्स में आकर तरह तरह के कमेंट करने लगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें अजीबोगरीब दिखाई देने वाली मछली की आखें बटन की तरह बाहर निकली हुई है और इसका पूरा बदन सिल्वर और काले रंग का है. दरअसल इस मछली के मुंह के अंदर राक्षस की तरह दांत है और इसके पेट पर एक निशान बना हुआ है जो कि इस मछली को बाकी सभी मछलियों से अलग बनाता है. इन्हीं कारणों के चलते इस मछुआरे ने इस मसले को एलियन नाम दिया है.

मिस्टर फेडोरत्सोव नाम के इस मछुआरे का अपना एक इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर यह अपने द्वारा पकड़ी गई मछलियों के बारे में जानकारी देते हैं. और मछलियों में दिलचस्पी रखने वाले लोग उन्हें इसी कारणों की वजह से फॉलो करते हैं. यह मछुआरा इस तरह की अजीब मछली पकड़ता ही रहता है. जानकारी के लिए बता दें वह पिछले काफी सालों से मछली पकड़ रहे हैं और मछली पकड़ने के इस अनुभव से उन्हें यह समझ आ गया है कि उन्हें समुंदर के किस एरिया में आकर्षित मछलियां मिलेंगी. लेकिन उनके द्वारा पकड़ी गई इस अजीबोगरीब मछली की तस्वीरें दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.