बच्चन परिवार के बाद अभिनेता अनुपम खेर के घर कोरोना वायरस ने दी दस्तक, माँ समेत 4 लोग मिले पॉजिटिव

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पिछले एक दिन से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शनिवार रात अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 टेस्ट को पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया है. वहीँ अब इस फिल्म इंडस्ट्री के एक और जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के परिवार को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है. बता दें कि अनुपम खेर की माँ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. कोरोना के शुरुआती लक्ष्ण दिखने पर जब उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उनमे कोरोना वायरस मिला. हालाँकि अनुपम खेर की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है.

इस बारे में अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर करके फैन्स तक संदेश पहुँचाया है. विडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “मेरी माँ दुलारी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. फ़िलहाल उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल एडमिट करवाया गया है. इसके इलावा मेरे भाई, भाभी और उनकी बेटी को भी सब सावधानियां बरतने के बावजूद भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मैंने भी अपनी जांच करवाई है लेकिन मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.”

अनुपम खेर ने विडियो में बताया कि उनकी माँ दुलारी पिछले कुछ दिनों से ठीक तरह से नहीं चल पा रही थी. ऐसे में जब उनकी कोरोना की जाँच करवाई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उनका इलाज कोकिलाबेन अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, “मेरा परिवार हर तरह की सेफ्टी का ध्यान रख रहा था लेकिन फिर भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में मेरा फ़र्ज़ बनता था कि मैं आप सब को बता दूँ.”

अनुपम खेर ने विडियो में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी बीएमसी को दे दी है और वह काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, “फ़िलहाल बीएमसी टीम मेरे भाई के घर गए हैं और उन्हें वहां सेनेटाइज करेंगे.” इसके बाद उन्होंने सबसे निवेदन करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति के माता-पिता ठीक से चल फिर नहीं पा रहे या फिर उन्हें भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनके कोरोना टेस्ट करवा लें.

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान और सौरव गांगुली का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ चुका है. ऐसे में आप सब सोशल दूरी व लॉकडाउन के सभी नियमों का धैर्यपूर्वक पालन करते रहें. क्यूंकि केवल यहीं एक रास्ता है, जिससे आप सब सुरक्षित रह सकते हैं. इसलिए केवल जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलें.