सोनू सूद ने फिर किया कमाल, मरीज की गंभीर हालत देख एयरलिफ्ट कर झांसी से भेजा हैदराबाद

देशभर के लोगों की हालत बहुत ज्यादा खराब चल रही है, इसके पीछे वजह कोरोना वायरस है। कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से अपने पैर पसार रही है। रोजाना ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि ऑक्सीजन की कमी से लोग अपना दम तोड़ रहे हैं। वैसे देखा जाए तो हर इंसान की बुनियादी जरूरत रोटी, कपड़ा, मकान मानी जाती है परंतु आजकल हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि अस्पताल का एक बिस्तर और ऑक्सीजन लोगों की सबसे पहली जरूरत बन चुकी है। कोरोना वायरस ने देश भर के लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है।

करोना काल में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जरूरतमंदों की सहायता के लिए सामने आए है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। सोनू सूद की मदद का सिलसिला बीते वर्ष कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से शुरू हुआ था। सबसे पहले अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की जिसके बाद से ही यह जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। सोनू सूद ने अपने नेक कामों से देशभर के लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। यह असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं। सोनू सूद ने एक बार फिर से मदद कर नई मिसाल कायम की है। आपको बता दें कि सोनू सूद ने एक मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी से सीधा हैदराबाद एअरलिफ्ट करवा दिया है।

दरअसल, झांसी के रहने वाले कैलाश अग्रवाल काफी गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उन्होंने झांसी में डॉक्टरों से अपना इलाज करवाया परंतु डॉक्टरों ने उन्हें यह सलाह दी थी कि हॉस्पिटल में सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से वह बेहतर हॉस्पिटल में भर्ती हो जाएं। जिसके बाद कैलाश अग्रवाल का परिवार मदद की तलाश में सोनू सूद से गुहार लगा बैठे। जब सोनू सूद की टीम को इसकी जानकारी की प्राप्ति हुई तो उन्होंने तुरंत ही अस्पताल को खोजना शुरू कर दिया।

सोनू सूद ने यह बताया है कि डॉक्टरों ने मरीज के घरवालों को यह बताया था कि वह उन्हें किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराएं। डॉक्टरों की सलाह पर परिवार वाले मदद की तलाश कर रहे थे। जब अभिनेता को इसकी जानकारी मिली तो वह उनकी मदद के लिए सामने आए। अभिनेता ने कहा कि मुश्किल यह थी कि एयर एंबुलेंस के लिए जिले के डीएम की इजाजत जरूरी होती है क्योंकि झांसी में कोई एयरपोर्ट भी नहीं है। इसी वजह से मरीज को ग्वालियर से ही एअरलिफ्ट किया जाना था परंतु सोनू सूद की टीम ने बहुत ही बेहतरीन काम किया और बिना वक्त को बर्बाद किए उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां पर उनका इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश अग्रवाल की हालत अब बेहतर है।

बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद दिल खोलकर करते हैं। यह कभी भी जरूरतमंदों को निराश नहीं होने देते हैं। सोनू सूद के नेक कामों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। यह गरीब लोगों के मसीहा बनकर उभरे हैं। लोग उन्हें भगवान का दूसरा रूप मानते हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई अभिनेता सोनू सूद की खूब तारीफ करता है।